सीजी- बलरामपुर में बवाल: युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, भीड़ ने थाने पर किया पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले – INA

बलरामपुर-रामनुजगंज जिले में एनएचएम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद बलरामपुर कोतवाली में जमकर बवाल हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने थाने के अंदर जाने का प्रयास किया। रोके जाने पर थाने पर पथराव करते हुए एसडीएम एवं थाने की गाड़ी में पत्थरबाजी की गई। जिस पर पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले एवं लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को थाने के बाहर खदेड़ा गया। अभी भी प्रदर्शनकारी थाने के बाहर चक्का जाम किए हुए हैं। इसके बाद बलरामपुर में तनाव की स्थिति है। 


थाने के अंदर बाथरूम में एनएचएम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी गुरु चंद मंडल (उम्र 30) ने गुरुवार दोपहर गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगी तो बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहुंचे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में नगरवासी और परिजन भी पहुंचे। इसके बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता गया। थाने के अंदर जाने का प्रयास किया जाने लगा, जिसमें भीड़ ने थाने के बाहर रेलिंग को तोड़ दिया।


वहीं थाने के अंदर भी पथराव किया गया। प्रदर्शनकारियों के द्वारा एसडीएम एवं थाने की गाड़ी पर पत्थरबाजी कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले एवं लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को थाना के बाहर किया गया। समाचार लिखे जाने तक सभी प्रदर्शनकारी थाने के बाहर जमे हुए हैं एवं चक्का जाम अभी भी जारी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button