सीजी- Sukma: एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, साथी नक्सलियों से थी परेशानी – INA
सुकमा क्षेत्र में नक्सल संगठन में सक्रिय एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है। महिला नक्सली ने छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ एवं ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव के चलते सरेंडर किया है।
महिला नक्सली को आत्मससमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में 212 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा कार्मिकों विशेष भूमिका की रही है। नक्सली महिला की पहचान करतम सुक्की (26 वर्ष) पति बण्डी (केएएमएस अध्यक्ष साकलेर आरपीसी) निवासी ग्राम साकलेर कोयाबुण्डा, थाना किस्टाराम, जिला सुकमा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में गजेन्द्र बहादुर सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 212 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक अविलाष टण्डन प्रभारी डीआरजी जिला सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है।