देश – Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन इन चीजों की करें खरीददारी, घर में बढ़ेगी सुख-समृद्धि! #INA
Dhanteras 2024: हिंदू धर्म में धनतेरस के दिन को बहुत शुभ व पवित्र माना जाता है. इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन को धन्वंतरि त्रयोदशी भी कह जाता है. इसलिए धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीदकर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. और अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि धनतेरस के दिन किन चीजों की खरीददारी करनी चाहिए. आइए जानते हैं.
धनतेरस पर खरीदें ये चीजें, बढ़ेगी सुख-समृद्धि-
सोने के आभूषण और सिक्के
धनतेरस के दिन सोने के आभूषण और सिक्के की खरीददारी करना बेहद शुभ माना जाता है. इन्हें चीजों को इस दिन खरीदने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
बर्तनों खरीदें
धनतेरस के दिन नए बर्तनों की खरीददारी करना सालों की परंपरा है. आप इस दिन पुराने बर्तनों को बदलकर भी बर्तन खरीद सकते हैं. साथ ही तांबे, पीतल और चांदी के बर्तन खरीदना बेहज शुभ होता है.
झाड़ू खरीदना
धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. झाड़ू को सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साफ-सफाई धन समृद्धि को आकर्षित करती है, इसलिए धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
लक्ष्मी और गणेश जी मूर्तियां खरीदना
धनतेरस और दिवाली पर देवी लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है इसलिए इस दिन मूर्तियां खरीदना भी शुभ होता है. आप इस दिन सोना, चांदी, पीतल आदि से बनी कोई भी मूर्ति खरीद सकते हैं.
ये चीजें भी शुभ मानी जाती हैं
इसके अलावा धनतेरस पर चक्र, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पान का पत्ता, नए कपड़े, बच्चों के खिलौने आदि खरीदे जा सकते हैं और इसके साथ ही धतेरस के दिन नया खाता भी खोलना बेहद शुभ होता है, जो आर्थिक दृष्टि से लिए बहुत शुभ होता है .
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.