कक्षा दूसरी की छात्रा कु.नीलम राज्य स्तरीय पठन महोत्सव के लिए चयनित

पंडरिया- कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत बिरकोना संकुल के वनांचल में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के कक्षा दूसरी की छात्रा कु. नीलम राज्य स्तरीय पठन महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर एवं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में, नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में बुनियादी साक्षरता कौशल में सुधार एवं बच्चों के पढ़ने की आदत विकसित करने हेतु राज्य में पठन अभियान रीडिंग कैंपेन आयोजित है। जिसमें कु्. नीलम हिंदी और गणित विषय पर राज्य में उपस्थित होकर बुनियादी भाषा और गणित संख्यात्मकता में लक्षित दक्षता की ओर बढ़ते कदम का प्रदर्शन करेगी। नन्हीं नीलम के साथ में शाला के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे तथा पालक कृष्णा कुमार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद रायपुर एवं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट छत्तीसगढ़ द्वारा उपस्थित देने हेतु पत्र प्रेषित कर फोन काल के माध्यम से सूचित किया गया है। प्रधान पाठक तथा शिक्षक श्रीमती लता चांदसे, सत्येंद्रनाथ प्रताप सिंह द्वारा छात्रा को अच्छा प्रदर्शन हेतु अनुकूल वातावरण प्रदान किया गया है। राज्य स्तरीय पठन महोत्सव कार्यक्रम न्यू सर्किट हाउस रायपुर छत्तीसगढ़ में दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को आयोजित है।

Back to top button