देश – IPL Unique Facts: ये हैं आईपीएल के टॉप-10 सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय शामिल #INA
IPL Unique Facts: इंडियन प्रीमियर लीग में दुनियाभर के बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जो इस लीग को और भी रोमांचक बनाते हैं. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, जहां एक बार फिर खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी और उनपर करोड़ों की बारिश होगी. तो आइए इससे पहले जानते हैं कि आखिर आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे क्रिकेटर्स कौन से हैं? साथ ही आपको बताएंगे की टॉप-10 में कौन से 2 भारतीय शामिल हैं….
मिचेल स्टार्क हैं IPL ऑक्शन के सबसे महंगे प्लेयर
आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में बिडिंग के सारे रिकॉर्ड टूट गए थे. पहले तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम आया, तो सारी टीमें उनके पीछे भागने लगीं और आखिर में 20.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने डील क्लोज की.
इसी के साथ कमिंस आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लेकिन, ज्यादा देर तक उनके पास ये रिकॉर्ड नहीं रहा, क्योंकि चंद मिनटों बाद जब उनके हमवतन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम आया, तो एक बार फिर बिडिंग वॉर शुरू हो गई. लेकिन, इस बार तो बोली 20.50 करोड़ यानी पैट कमिंस की प्राइज से भी ऊपर चली गई. आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने पास रखा.
2 भारतीय हैं लिस्ट में शामिल
जब आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात होती है, तो उसमें 2 भारतीयों का नाम भी देखने को मिलता है. लिस्ट में 8वें नंबर पर युवराज सिंह का नाम है, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2016 में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.
वहीं, लिस्ट में दूसरा नाम ईशान किशन का है. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपये खर्च करके एक बार फिर साथ जोड़ा था.
यहां देखें आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे टॉप-10 खिलाड़ी
मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स)
पैट कमिंस 20.50 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद)
सैम करन18.50 करोड़ (पंजाब किंग्स)
कैमरून ग्रीन 17.50 करोड़ ( मुंबई इंडियंस)
बेन स्टोक्स 16.25 करोड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ (राजस्थान रॉयल्स)
निकोलस पूरन 16 करोड़ (लखनऊ सुपर जायंट्स)
युवराज सिंह 16 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स)
पैट कमिंस 15.50 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स)
ईशान किशन 15.25 करोड़ (मुंबई इंडियंस)
ये भी पढ़ें: IPL 2025 : पंजाब किंग्स का बड़ा ऐलान, इन दिग्गजों को मेगा ऑक्शन से पहले कर लिया रिटेन!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.