देश – PAK vs ENG: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ही इंटरव्यू के दौरान कर दी रमीज राजा की बेइज्जती, इंग्लैंड के खिलाफ जीत में रही बड़ी भूमिका #INA
PAK vs ENG: पाकिस्तान ने लगभग 4 साल बाद मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर अपने देश में कोई टेस्ट जीता है. इससे पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी और फैंस बेहद खुश हैं. पाकिस्तान को इस जीत का लंबे समय से इंतजार था. दूसरे टेस्ट में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के बिना उतरी पाकिस्तान 152 रन से जीती है. इस जीत में ऐसे खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है जिन्हें पिछले कुछ साल में खेलने के मौके बेहद कम मिले हैं. इसी में एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान, पूर्व पीसीबी अध्यक्ष और इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे रमीज राजा की बेइज्जती कर दी है.
रमीज राजा की इस गेंदबाज ने कर दी बेइज्जती
मैच समाप्त होने के बाद रमीज राजा बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली का इंटरव्यू लेने बैठे थे. उन्होंने नोमान से कहा कि काफी लंबे समय बाद आपको प्रदर्शन करते हुए देख अच्छा लगा. इस पर नोमान का ऐसा जवाब था जिसने रमीज राजा की बोलती बंद कर दी. नोमान ने कहा कि मैं पिछले साल जुलाई में टेस्ट खेला था और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए थे. उसके बाद मौका ही नहीं मिला. नोमान की ये बात सुन राजा चुप रह गए. बता दें कि राजा को बाबर आजम का समर्थक माना जाता है. पीसीबी अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने बाबर के हर फैसले का समर्थन किया था जिसमें नोमान और साजिद जैसे खिलाड़ियों को लगातार मौका न देना भी शामिल था.
Ramiz: Bohot arsay ke baad maza aaya aap ki bowling dekh ke
Noman: Last Test mene khela tha pichle saal July mein uss ki 2nd innings mein mene 7 out kiye the pic.twitter.com/Ad5onvqEJB
— Cricket & Stuff (@cricketandstuff) October 18, 2024
जीत में बड़ी भूमिका
नोमान अली ने पाकिस्तान की जीत में बड़ी भूमिका रही. पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले नोमान ने दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर पाकिस्ता की 152 रन की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस जीत पहले बैटिंग करते हुए कामरान गुलाम के शतक की मदद से पाकिस्तान ने 366 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने बेन डकेट की शतक के मदद से पहली पारी में 291 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान से 75 रन से पिछड़ गई. दूसरी पारी में पाकिस्तान 221 पर सिमट गई. इंग्लैंड को जीत के लिए चौथी पारी में 297 रन बनाने थे. पूरी टीम 144 रन पर सिमट गई और मैच 152 रन के बड़े अंतर से हार गई. दोनों पारी मिलाकर इंग्लैंड के सभी 20 विकेट स्पिनर्स ने लिए. पहली पारी में साजिद खान ने 7 और नोमान अली ने 3 जबकि दूसरी पारी में नोमान अली ने 8 और साजिद अली ने 2 विकेट लिए. साजिद को मैच में 9 विकेट और 24 रन बनाने वाले साजिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें- घरेलू क्रिकेट में मचाया आतंक, ऋषभ पंत नहीं हुए फिट तो संजू या जुरेल नहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इस विकेटकीपर को मिल सकता है मौका
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.