देश – IPL 2025: विराट कोहली सहित 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है RCB, फाफ डु प्लेसिस ही रहेंगे कप्तान! #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग मेगा ऑक्शन से पहले RCB सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की प्लानिंग कर रही है, क्योंकि वह बड़े पर्स वैल्यू के साथ ऑक्शन में उतरना चाहती है.
विराट कोहली का रिटेन होना तो है तय
RCB मतलब विराट और विराट मतलब RCB… विराट कोहली ये बात पहले ही साफ कर चुके हैं की वह जब तक आईपीएल में खेलेंगे सिर्फ आरसीबी के लिए ही खेलेंगे. वहीं, आरसीबी का फैन बेस ही विराट से है. वह 2008 से ही RCB का हिस्सा हैं और ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि फ्रेंचाइजी हर हाल में कोहली को रिटेन कर अपने साथ रखना चाहेगी.
फाफ के पास ही रहेगी कप्तानी
पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखा सकती है. लेकिन, अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो आरसीबी ने सिर्फ 3 प्लेयर्स को ही रिटेन करने का मन बनाया है, जिसमें विराट कोहली के अलावा फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है.
फाफ को आईपीएल 2022 में RCB ने कप्तानी सौंपी थी, तब से लेकर अब तक भले ही वह टीम को ट्रॉफी ना जिता पाए हों, लेकिन पिछले 3 सीजन में से 2 बार फ्रेंचाइजी ने प्लेऑफ तक का सफर जरूर तय किया है.
खर्च हो जाएंगे 45 करोड़ रुपये
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों के पास खर्च करने के लिए 120 करोड़ रुपये रहने वाले हैं. लेकिन, रिटेंशन के बाद जाहिर तौर पर ये राशि कम हो जाएगी. अगर आरसीबी अपकमिंग मेगा ऑक्शन से पहले 3 प्लेयर्स को रिटेन करती है, तो उनकी पर्स वैल्यू में से 45 करोड़ रुपये घट जाएंगे.
पहले रिटेंशन प्लेयर को 18 करोड़, दूसरे रिटेन प्लेयर को 14 करोड़ और तीसरे प्लेयर को 11 करोड़ रुपये से रिटेन करना होगा. इसके लिए टीम को 45 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे और फिर उनके पास 75 करोड़ रुपये बचेंगे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘तुमको कुछ नहीं पता’, स्टंपिंग पर बहस करते हुए वाइफ साक्षी ने धोनी को करा दिया था चुप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.