देश – संस्कृत पढ़ने वालों को यूपी सरकार दे रही है कि इतने रु स्कॉलरशिप, डायरेक्ट अकाउंट में आएगा पैसा #INA

UP govt Sanskrit Scholarships: UP सरकार राज्य में अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. इसी बीच योगी सरकार ने राज्य के होनहार बच्चों के लिए एक शानदार घोषणा की है. उन्होंने संस्कृत में रुचि रखने वाले बच्चों को के लिए अलग से स्कॉरशिप देने की घोषणा की है. सीएम ने राज्य में मुख्यमंत्री  संस्कृत छात्रवृत्ति योजना शुरू की है, जिसके तहत बच्चों को आर्थिक मदद दी जाएगी. सीएम ने वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में सभी संस्कृत के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है.

इतनी राशि दी जाएगी

इस योजना के तहत, राज्य भर में 69,195 संस्कृत छात्रों को 586 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा करते हुए यह भी बताया कि पहले केवल 300 छात्र ही इस स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्र थे और इसकी वजह आयु प्रतिबंध था, लेकिन राज्य सरकार ने इस प्रतिबंध को खत्म कर दिया है. इसी वजह से अब इस योजना का लाभ उन सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा जो संस्कृत पढ़ेंगे.

संस्कृत को मिलेगा बढ़ावा

इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र अपने-अपने स्कूल या शिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. पूरी जानकारी आपको स्कूल के जरिए मिल जाएगी. सीएम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि संस्कृत केवल देवताओं की वाणी नहीं है, बल्कि एक वैज्ञानिक भाषा भी है, जिसे कंप्यूटर साइंस और एआई जैसे फील्ड में लागू किया जाता है. उन्होंने कहा कि संस्कृत स्कूलों को पुनर्जीवित करने की योजना भी हम शुरू कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार भाषा में एडवांस रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एक ‘वैदिक विज्ञान केंद्र’ भी स्थापित कर रही है.

ये भी पढ़ें-Success Story: पढ़ाई के लिए अपने दो साल के बेटे से रही दूर, दूसरे प्रयास में अनु बन गई IAS

ये भी पढ़ें-School Holiday: दीवाली के लिए इस दिन बंद रहेंगे स्कूल? जानिए अपने स्टेट के स्कूल की छुट्टी की डेट

ये भी पढ़ें-UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नतीजे होने वाले हैं जारी, जल्द खत्म होगा 48 लाख उम्मीदवारों को इंतजार

ये भी पढ़ें-Career Tips: इन कोर्सेस में एडमिशन लेने से बचें वरना जिंदगी हो जाएगी बर्बाद, कहीं नहीं मिलेगी नौकरी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button