सीजी- Korba: दो बच्चों के साथ नहर में डूबी मां, पानी कम नहीं पर करने पर परिजनों को किया चौकी का घेराव – INA

कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार दर्री मुख्य मार्ग नहर पर सोमवार दोपहर नहर में नहाने गई मां और दो बच्चे बह गए। बच्चों का पता नहीं चला। नहर में पानी कम नहीं करने के विरोध में पीड़ित परिवार और बस्तीवासियों ने सीएसईबी चौकी का घेराव किया। साथ ही सड़क भी जाम कर दी। शव नहीं मिलने और नहर में पानी कम नही करने के विरोध में पीड़ित परिवार और बस्तीवासियों ने सीएसईबी चौकी का घेराव कर चौकी के सामने सड़क जाम कर दी।

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के बाद वो सीएसईबी चौकी गए, जहां से उन्हें कोतवाली भेजा गया। कोतवाली से सीएसईबी चौकी भेजा गया इतना ही नहीं पुलिस उन्हें इधर-उधर घुमा रही है। सीमा विवाद पर पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। घटना को कई घंटे बीत गए, लेकिन नहर का पानी कम नहीं हुआ है। ऐसे में बच्चे कहां मिलेंगे इन सब बातों को लेकर मंगलवार की सुबह पीड़ित परिवार और बस्तीवासी सीएसईबी चौकी पहुंचे और चौकी का घेराव कर चौकी के सामने ही बैठ गए। 

इस घटना की सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, जहां काफी मशक्कत के बाद नहर में पानी कम करने और गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू करने की बात पर लोग मानें, तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ। 15 ब्लॉक मैगजीन भांठा निवासी सुषमा मानिकपुरी अपने 14 साल की सिमरन और आठ साल का प्रतीक को लेकर मैगजीन भांठा के नहर किनारे नहाने आई हुई थी, जहां अपने दोनों बच्चे को बहते देख छलांग लगा दी थी। चीख-पुकार मचाने के बाद दो युवकों ने बचाने का प्रयास किया। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर मां का शव मिला। वहीं, दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए जिनकी तलाश जारी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button