देश – Viral Video : समुद्र की लहरों में बह गए पर्यटक, सामने आया खतरनाक वीडियो! #INA
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समुद्र के किनारे बैठे लोगों के एक समूह को तेज लहरों का सामना करते देखा जा सकता है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि समूह में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं, जो समुद्र की शांत और सामान्य लहरों का आनंद लेते हुए बैठी हैं. किनारे पर बैठी भीड़ में सभी लोग सहज महसूस कर रहे थे, लेकिन कुछ ही पलों में लहरों का अचानक बढ़ जाना एक त्रासदी में बदल गया.
तेज लहर में जाती है बह
इस दौरान समुद्र की लहरें अचानक काफी उग्र हो जाती हैं, जिनमें से एक लहर इतनी ऊंची और तेज होती है कि किनारे पर बैठी एक महिला और उसकी साथ बैठी एक छोटी बच्ची को अपने चपेट में ले लेती है. लहरें उन्हें खींचकर समुद्र के भीतर ले जाने लगती हैं, जहां वे खुद को संभालने की कोशिश करती हैं. महिला और बच्ची दोनों ही बेहद घबराई हुई स्थिति में दिखती हैं, और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच जाता है.
ये भी पढ़ें- तौबा-तौबा पर अमेरिकी राजदूत ने मचाया तहलका, देख विक्की कौशल भी हो जाएंगे हैरान!
आखिर में बच जाती है जान
महिला और बच्ची समुद्र से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करती हैं, परन्तु समुद्र की तेज लहरों के कारण उनका बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. वीडियो में उनकी घबराहट साफ देखी जा सकती है, और इसे देखने वाले हर दर्शक का दिल धड़कने लगता है. सौभाग्य से, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने स्थिति की गंभीरता को तुरंत भांप लिया.
बीच पर एंजॉय करना पड़ा महंगा, खींच कर ले गई समुद्र की लहरें 😱 pic.twitter.com/9BzktzisBX
— 𝐂𝐫𝐚𝐳𝐲 𝘾𝙡𝙞𝙥𝙨 𝐁𝐫𝐨 (@Crazyclipsbro) October 30, 2024
वीडियो में दिखाई देता है कि लोग लहरों की ओर तेजी से बढ़ते हैं और अपने प्रयासों से महिला और बच्ची को सुरक्षित खींचकर किनारे पर ले आते हैं. इस घटना ने एक बार फिर से साबित किया है कि सतर्कता और साहस से कठिन परिस्थितियों पर काबू पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- समुद्र में पकड़े गये दुनिया के सबसे अजीबोगरीब जानवर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.