देश – IPL 2025: क्रिस गेल का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है RCB, जिसके नाम से थरथर कांपते हैं गेंदबाज उस बल्लेबाज पर है टीम की नजर #INA
IPL 2025 mega auction RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मेगा नीलामी होनी है. नीलामी टीमों के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने का एक बड़ा अवसर होता है. पिछले 17 सीजन में एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी आरसीबी इस बार पूरी तैयारी के साथ नीलामी में उतर रही है. रिपोर्टों के मुताबिक टीम इस बार नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है जो उनके लिए क्रिस गेल की कमी पूरी कर सके और उन्हीं की तरह टीम को विस्फोटक अंदाज में टीम को शुरुआत दे सके. इसके लिए आरसीबी एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज पर नजर लगाए हुए है.
इस बल्लेबाज पर है आरसीबी की नजर
रिपोर्टों के मुताबिक आरसीबी इस बार मेगा नीलामी में किसी भी तरह एक ऐसे खिलाड़ी को टागरेट करना चाहती है जो उनके लिए वो भूमिका निभा सके जो क्रिस गेल निभाया करते थे इस कमी को पूरा करने के लिए आरसीबी ट्रेविस हेड पर नजर लगाए हुए है. फिलहाल हेड एसआरएच का हिस्सा हैं. पिछले सीजन एसआरएच के लिए हेड का प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए इस बार उनका रिटेन होना तय है. लेकिन रिपोर्टो के मुताबिक आरसीबी हेड के मैनेजर से बात कर उन्हें नीलामी में आने के लिए तैयार कर रही है ताकि बड़ी कीमत में उन्हें अपने साथ जोड़ सके. अगर आरसीबी इसमें कामयाब होती है तो उसके लिए ये बड़ी सफलता होगी.
‼️🚨RCB is making strong efforts, negotiating with Travis Head and his manager, to convince him to enter the IPL auction, They are seeing him as the ideal Chris Gayle replacement. pic.twitter.com/aoBim4vg4W
— TravisBickle (@TravisbickleCSK) October 23, 2024
गेंदबाजों के लिए काल
मौजूदा समय में बतौर बल्लेबाज ट्रेविस हेड का वो कद है कि गेंदबाज उनके सामने आने से डरता है. हेड हर फॉर्मेट को एक ही तरीके से खेलते हैं और पिछले 2 साल में उन्होंने बड़ी सफलता पाई है. टीम को तूफानी शुरुआती देने वाले हेड क्या कर सकते हैं ये हम पिछले आईपीएल और हाल में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ पारियों को देख अंदाजा लगा सकते हैं. इसके अलावा वे एक स्पिनर के रुप में भी काम आ सकते हैं.
पिछले सीजन मचाई थी तबाही
ट्रेविस हेड एसआरएच के लिए खेलते हुए पिछले साल गेंदबाजों के खिलाफ ऐसे टूटे थे कि उनके सामने गेंदबाजी करने आने से कोई भी गेंदबाज डरता था. पिछले सीजन 15 मैचों में 191.55 की स्ट्राइत रेट से 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए हेड ने 567 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Sikandar Raza: सिकंदर रजा नहीं T20I का सबसे तेज शतक है इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 प्लेयर्स की अब टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी, सिर्फ आईपीएल खेलते आएंगे नजर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.