देश – Good News: उत्तर प्रदेश की महिलाओं में छाई खुशी की लहर, दिवाली पर योगी सरकार ने दिया यह तोहफा #INA

दीपावली और छठ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निराश्रित महिलाओं के खाते में पेंशन की तीसरी किस्त भेज दी गई है. योगी सरकार ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत लाखों महिलाओं के खातों में तीसरी तिमाही की पेंशन की राशि भेज दी गई है. किश्त की मदद से महिलाएं हर्षोल्लास के साथ पर्व मना सकती हैं. 

उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 लाख से अधिक निराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की है. पेंशन की राशि सीधे बैंक खातों में भेजी गई है, जिससे उन्होंने कोई परेशानी न हो.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya World Record: अयोध्या में दीपोत्सव पर रचे गए दो इतिहास, जानें क्या-क्या बने विश्व कीर्तिमान

सीएम योगी ने दिए थे निर्देश 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर निराश्रित महिला को समय पर सहायता मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने यह पहले इसलिए की, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि हर महिला खुशी के साथ दिवाली मना सके. निराश्रित महिलाएं भी वैसे ही दिवाली मनाएं, जैसे अन्य वर्ग के लोग मना रहे हैं. 

बता दें, पति के मरणोपरांत निराश्रित महिलाएं पेंशन योजना की लाभार्थी होती हैं. 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं है, वे इस योजना के लिए पात्र हैं. योजना का लाभार्थी बनने के लिए एक शर्त है कि महिला राज्य या केंद्र सरकारी की किसी अन्य पेंशन स्कीम का लाभ नहीं ले रही हो. सरकार निराश्रित महिलाओं को हर माह 1000 रुपये देती है. पेंशन हर तिमाही दी जाती है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली में दम घोंट रही है हवा, आंखों में जलन की शिकायत, 300 के ऊपर

दीपावली पर लाभार्थियों को दी गई इतनी राशि 

उन महिलाओं के लिए यह योजना संजीवनी है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत कर रही हैं और उस महिला को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता मिल रही है. दूसरी तिमाही में 28.7 लाख लाभार्थियों के खातों में सरकार ने 91,517.75 लाख रुपये डाले थे. तीसरी तिमाही में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 29.03 लाख हो गई है, जिनके खाते में 90,176.91 लाख रुपये की राशि डाली गई है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दोबारा शुरू होगा आरक्षण? रिटायरमेंट में पहले चंद्रचूड़ सुनाएंगे फैसला


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button