देश – RJD के चार लाख कार्यकर्ताओं का डेटा हुआ लीक, जनसुराज पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप #INA

RJD Data Leaked: बिहार में राजद के चार लाख नेताओं व कार्यकर्ताओं के डेटा लीक होने की खबर सामने आ रही है. जिसे लेकर पार्टी में हड़कंप मच गया है. दरअसल, राजद के 4 लाख कार्यकर्ताओं का डेटा जन सुराज पार्टी तक जाने के बात कही जा रही है, जिसे लेकर पार्टी ने जांच के निर्देश भी दे दिए हैं. 

RJD के चार लाख कार्यकर्ताओं का डेटा लीक

पार्टी के सदस्यों का व्यक्तिगत डेटा जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, उम्र समेत कई तरह की जानकारी लीक होने गई है. राजद अब इसकी जांच में जुट चुकी है कि आखिर यह डेटा लीक कैसे हुआ? प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि पार्टी कार्यालय में काम करने वाले लोगों की लापरवाही या किसी अन्य कारणों से यह डेटा लीक हुआ है.

आरजेडी में बढ़ी टेंशन

पार्टी को लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि जन सुराज पार्टी के लोग उनसे संपर्क साध रहे हैं और अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं. जब राजद के आलाकमान तक यह जानकारी पहुंची तो डेटा लीक होने की बात सामने आई. अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है और इस तरह से कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी लीक होने से राजद की चिंता बढ़ गई है. 

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की तरह सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 10 दिन में दें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

आरजेडी को कोई हिला नहीं सकता- मृत्युंजय तिवारी

इस पूरे मामले में आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद की जड़े इतनी मजबूत है कि उसे कोई भी हिला नहीं सकता है. जनता का भरोसा हम पर है और जनता हमारी पार्टी का समर्थन कर रही है क्योंकि जनता ने तेजस्वी मॉडल के साथ बिहार में सरकार बनाना चाहती है. लोग इस तरह की चर्चाएं कर अपनी राजनीतिक दुकान चला रहे हैं.

विकसित बिहार और शिक्षित बिहार 

वहीं, जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता अमित विक्रम ने इन आरोपों पर कहा कि लाखों की संख्या में बिहार के लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. हमारी पार्टी का एक ही संकल्प है, विकसित बिहार और शिक्षित बिहार. बिहार में ज्यादातर राजनीतिक दल में परिवारवाद है, लेकिन हमारी पार्टी में परिवारवाद नहीं है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button