देश – फातिमा ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार #INA

CM Yogi Death Threat: शनिवार को मुंबई कंट्रोल रूम में मैसेज कर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर 10 दिन के अंदर योगी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो जिस तरह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई, उसी तरह से सीएम योगी की हत्या कर दी जाएगी. इस धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, सीएम की सुरक्षा भी अलर्ट कर दी गई. इन सबके बीच पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. 

सीएम योगी को मारने की धमकी देने वाली गिरफ्तार

दरअसल, मुबंई पुलिस और एटीएस की टीम ने एक महिला को हिरासत में लिया है. महिला मुंबई के ही उल्हासनगर की रहने वाली बताई जा रही है. महिला का मैसेज मिलने के बाद महाराष्ट्र एटीएस की टीम, मुंबई पुलिस संयुक्त जांच में जुट गई थी. साथ ही यूपी पुलिस को भी मामले की पूरी जानकारी दे दी गई थी. संयुक्त जांच में पता चला कि महिला ठाणे के उल्हासनगर की रहने वाली है. लोकेशन ट्रेस कर जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो वह मिल गई. महिला मानसिक रूप से अस्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए गए रविंद्र रैना, सत शर्मा को मिली राज्य की जिम्मेदारी

मुंबई के उल्हासनगर की रहने वाली है फातिमा

पुलिस महिला को गिरफ्तार कर थाने ले आई. जहां जांच में पता चला कि महिला पढ़ी-लिखी है, लेकिन मानसिक रूप से कमजोर है. वह अपने परिवार के साथ उल्हासनगर में रहती है और उसके पिता लकड़ी व्यापारी हैं. महिला की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है.  

महिला मानसिक रूप से बीमार

महिला से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है. महिला को पुलिस ने नोटिस भी दिया है और साथ ही उसके मानसिक स्थिति की जांच भी कराई जाएगी. यह पहली बार नहीं है जब यूपी के सीएम को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले भी कॉल, मैसेज, ट्विटर और फेसबुक के जरिए सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button