देश – Maharashtra Elections: इन बागी नेताओं ने लिया बड़ा फैसला, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख #INA
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होने वाला है. वहीं, महाविकास अघाड़ी हो या फिर महायुति, दोनों ही गठबंधन दलों के कई नेता टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे थे. बागी तेवर अपनाते हुए दोनों ही गठबंधन के कई नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है.
आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख
जानकारी के अनुसार, करीब 150 नेता बागी तेवर अपनाते हुए चुनावी मैदान में उतरे हैं. जिसके बाद से ही दोनों ही गठबंधन अपने-अपने बागी नेताओं को मनाने में जुटे हुए हैं क्योंकि यह पार्टी का खेल खराब कर सकते हैं. बता दें कि चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख है.
#MaharashtraElection2024 | Rebel Congress leader from Kasba Assembly constituency Mukhtar Shaikh who had filed nomination as Independent candidate decided to withdraw his nomination and support official MVA candidate Ravindra Dhangekar.
Mukhtar Shaikh says, “I have decided to… pic.twitter.com/PDjer6OT6d
— ANI (@ANI) November 4, 2024
मुख्तार शेख ने नामांकन वापस लेने का किया फैसला
इस बीच MVA से टिकट नहीं मिलने के बाद बागी हुए कांग्रेस नेता मुख्तार शेख ने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया. साथ ही मुख्तार शेख ने एमवीए के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर को अपना समर्थन भी दिया है. मुख्तार शेख ने कसबा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरा था. न्यूज एजेंसी से इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वापस लेने का फैसला लिया है. मेरे पास प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के कॉल आया था और उनके आश्वासन के बाद मैंने ह फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: सांसों पर भारी पड़ रही दिल्ली की हवा, AQI 500 के पार, आनंद विहार में सबसे बुरे हालात
स्वीकृति शर्मा भी ले सकती है नामांकन वापस
वहीं, महायुति से बगावत कर निर्दलीय नामांकन भरने वाली स्वीकृति शर्मा भी अंधेरी पूर्व सीट से अपना नामांकन आज वापस ले सकती हैं. बीते दिन सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि स्वीकृति शर्मा से कहा है कि मैं मुरजी पटेल को पहले विधायक बनाता हूं, फिर तुम्हें भी विधायक बनाऊंगा. कोई चुनाव लड़ने के बाद विधायक बनता है और कोई सीधा विधायक बन जाता है. उनके इस आश्वासन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वीकृति शर्मा अपना पर्चा वापस ले सकती हैं.
#MaharashtraElection2024 | Former BJP MP Gopal Shetty has announced to take back his nomination from Borivali seat. He has filed nomination against BJP’s official candidate Sanjay Upadhyay from Borivali seat.
(File photo) pic.twitter.com/5kiKScx8kR
— ANI (@ANI) November 4, 2024
गोपाल शेट्टी ने लिया बड़ा फैसला
बीजेपी के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भी बोरीवली सीट से नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी है. वह बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार संजय उपाध्याय को अपना समर्थन दे रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.