देश – महाराष्ट्र में दिलचस्प होगा विधानसभा चुनाव, इन सीटों पर हो सकती है कांटे की टक्कर #INA
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इस बार मुकाबला ऐतिहासिक होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां छह बड़े सियासी दल, दो बड़े गठबंधन के तहत चुनाव लड़े जा रहे हैं. यही वजह है कि यहां कुछ ऐसी सीटें हैं जहां बेहद दिलचस्प मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे हैं. आइए उन सीटों के बारे में जानते हैं जहां इस बार कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
पोकरी-पचपखड़ी
पोकरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट ठाणे शहर में आती है. इसे प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से कहा जाता है. पोकरी-पचपखड़ी सीट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने शिवसेना उद्धव गुट ने सीएम शिंदे के राजनीतिक गुरू आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को प्रत्याशी बनाया है.
बारामती
बारामती सीट पुणे शहर के अंदर आती है. यहां से भी रोचक मुकाबले की उम्मीद लगाई जा रही है. इस सीट से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार मैदान में उतरे हैं. वहीं उनके सामने महाविकास अघाड़ी ने शरद गुट से अजित पवार के भतीजे को ही उम्मीदवार बना दिया है. एमवीए की तरफ से यहां से युगेंद्र पवार प्रत्याशी हैं.
वर्ली
मुबंई की वर्ली सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने महायुति ने शिवसेना एकनाथ शिंदे के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है.
माहिम
यहां एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से सदा सरवणकर, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की ओर से अमित ठाकरे और शिवसेना यूबीटी की तरफ से महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
बांद्रा ईस्ट
एनसीपी नेता रहे दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे और हाल ही में कांग्रेस से अजित पवार गुट में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी को इस बार एनसीपी ने नॉर्थ ईस्ट से टिकट दिया है. पिछली बार इस जीशान यहां से कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी थे. उन्होंने यहां से जीत भी दर्ज की. वहीं इस बार भी वे यहीं से उम्मीदवार हैं बस दल अलग है. जीशान सिद्दीकी के सामने एमवीए ने शिवसेना यूबीटी के वरुण देसाई को टिकट दिया है.
अणुशक्ति नगर
इस सीट पर एनसीपी अजित पवार की तरफ से सना मलिक, एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से फहाद अहमद चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि यहां से शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार अविनाश राणे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
मानखुर्द शिवाजीनगर
महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट में से एक इस सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अबु आजमी, एनसीपी अजित पवार की तरफ से नवाब मलिक और शिवसेना की तरफ से सुरेश पाटील शिवसेना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.