देश – इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट #INA

 Benjamin Netanyahu News: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. ICC ने आज यानी गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. जैसे ही ये खबर सामने आई, दुनिया का ध्यान इसकी ओर गया. 

ये भी पढ़ें: Poll of Polls: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP की लहर, महा एग्जिट पोल में जानिए- किसे कहां कितनी सीटें?

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने बेंजामिन नेतन्याहू और योव गैलेंट के खिलाफ ये अरेस्ट वारंट उन पर लगे गंभीर आरोपों के चलते जारी किया है. नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाए हैं, जिनमें हत्या, उत्पीडन और अन्य अमानवीय कृत्यों का जिक्र किया गया है. बता दें कि इजरायल कई मौर्चों पर जंग का सामना कर रहा है. 

जरूर पढ़ें: India China: गलवान संघर्ष के बाद भारत-चीन रक्षा मंत्रियों की पहली मुलाकात, जानिए- क्या हुई बात?

नेतन्याहू पर क्या लगे आरोप

आरोप है कि इजरायल ने गाजा में नागरिकों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक आपूर्ति को बैन कर दिया, जिससे बच्चों की मौत हुई है और कई लोगों की हालत काफी खराब हो गई. दूसरे शब्दों में कहें तो एक तरह से उनकी जान को बचाने के लाले पड़ गए. 

जरूर पढ़ें: Alien UFO Mystery: एलियन के रहस्य पर चौंकाने वाला दावा, सालभर में US में दिखे इतने UFO, सोच भी नहीं सकते है आप

नेतन्याहू को लेकर कोर्ट ने क्या कहा

कोर्ट को यह मानने के उचित आधार भी मिले कि नेतन्याहू ने जानबूझकर लोगों को टारगेट किया, जिससे उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा. कोर्ट ने कहा हमने आंकलन किया कि यह मानने के उचित आधार हैं कि नेतन्याहू और गैलेंट गाजा की नागरिकों आबादी के खिलाफ जानबूझकर हमलों को निर्देशित करने के युद्ध अपराध के लिए जिम्मेदार हैं.

जरूर पढ़ें: Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button