देश – IPL 2025: अपना मीडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए CSK इन 3 भारतीय स्टार्स पर लगा सकती बड़ी बोली #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सीएसके ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 5 बार की चैंपियन इस टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा मथिशा पाथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी को रिटेन किया है. अब सीएसके का पूरा ध्यान इस नीलामी उन खिलाड़ियों को खरीदने पर होगा जो सुरेश रैना और अंबाती रायडू के जाने के बाद से कमजोर हुए मीडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकें. सीएसके इसके लिए इन 3 खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.  

वेंकटेश अय्यर 

वेंकटेश अय्यर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं साथ ही मध्यम गति के उपयोगी गेंदबाजी भी हैं. वेंकटेश ओपनिंग के साथ मीडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं. वे लंबे समय तक केकेआर का हिस्सा रहे लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है. सीएसके उन्हें टारगेट कर सकती है. 29 साल के वेंकटेश अय्यर ने 50 मैच में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1326 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं. 

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी खतरनाक बल्लेबाज और बेहतरीन फिल्डर हैं. वे ओपनिंग के साथ साथ मीडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करते हैं. पुणे सुपर जायंट्स, केकेआर की तरफ से खेल चुके त्रिपाठी पिछले सीजन तक एसआरएच का हिस्सा थे लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया है. इस बल्लेबाज को भी सीएसके टारगेट कर सकती है.राहुल त्रिपाठी 95 मैचों में 12 अर्धशतक लगाते हुए 2236 रन बना चुके हैं. 

नितीश राणा

आईपीएल 2023 में केकेआर की कप्तानी करने वाले नितीश राणा को आईपीएल 2024 में खेलने का बेहद कम मौका मिला था. आईपीएल 2025 से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज भी कर दिया है. राणा मीडिल ऑर्डर के एक आक्रामक और शानदार बल्लेबाज हैं. वे पॉर्ट गेंदबाजी भी करते हैं. इसलिए वे भी सीएसके की पसंद हो सकते हैं. 2016 से आईपीएल खेल रहे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 107 मैच में 18 अर्धशतक लगाते हुए 2336 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: बैटर, बॉलर या ऑलराउंडर नहीं इस बार ऑक्शन की जान बनेंगे ये 8 विकेटकीपर्स, टूटेंगे आईपीएल सभी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाओ, पूर्व भारतीय कप्तान का चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें-  Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया में चाहिए जीत तो बीसीसीआई को इन 3 ऑलराउंडर्स को टीम में देनी होगी जगह


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button