देश – Sharda Sinha ने जब सलमान खान की फिल्म में गाया ऐसा गाना, रो पड़ा पूरा देश #INA

Sharda Sinha Salman Khan Babul Song: बिहार की लोक गायक शारदा सिन्हा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. वह इन दिनों दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. हालत इतनी क्रिटिकल है कि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा हुआ है. 72 साल की शारदा सिन्हा देशभर में फेमस हैं. उन्होंने क्लासिकल गानों से सबके दिलों पर राज किया है. शारदा सिन्हा के कुछ गीत ऐसे भी हैं जिन्होने पूरे देश को रुला दिया था. खासतौर पर सलमान खान की फिल्म में उन्होंने ऐसा विदाई गाना जिसे सुनकर आज भी हर भारतीय की आंखों में आंसू आ जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही हैं शारदा सिन्हा, फैंस कर रहे छठी मैया से सलामती की दुआ

शारदा सिन्हा का सबसे इमोशन गीत
शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड गीतों में शानदार योगदान दिया है. उन्होंने सलमान खान की फिल्म हम आपको हैं कौन में एक सबसे पॉपुलर गाना गाया था. अपनी अद्भुत आवाज़ से उन्होंने इस गीत को हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया. ये गाना आज भी भारत में शादियों का सबसे हिट और फेवरेट विदाई गीत है. हम आपके हैं कौन में शारदा सिन्हा ने “बाबुल जो तुम ने सिखाया” विदाई गाना गाया था. इस गाने से उन्होंने पूरे देश को रुला दिया था. आज भी इसे सुनरक लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं. 

सलमान की एक और फिल्म में दिया हिट सॉन्ग
सलमान खान की एक और फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में शारदा सिन्हा ने ‘कहे तो से सजना’ गाया था. यह गाना भाग्यश्री पर फिल्माया गया था. 1989 में आई इस गीत को सुहागन औरतों और करवाचौथ का सबसे पसंदीदा गाना माना जाता है. इस गाने से भी सलमान की फिल्म हिट हुई थी.

शारदा सिन्हा ही हैं ‘तार बिजली’ की सिंगर
कम लोग ही जानते हैं कि शारदा सिन्हा ने ही अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में एक लोक गीत गाया था. ये गाना था “तार बिजली से पतले हमारे पिया” जो जबरदस्त हिट हुआ था. ये गाना यंग जेनेरेशन के बीच भी जमकर वायरल हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘चारफुटिया छोकरे’ के लिए “कौन सी नगरिया” भी गाया था जो हिट रहा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button