सीजी- Jashpur: एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र में हमलाावरों ने गोलीबबारी, संचालक गंभीर रूप से घायल, दादी की मौत – INA
जशपुर में कांसाबेल थानांतर्गत बटइकेला, टोंगरीटोला गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाकर संचालक की 65 वर्षीय दादी उर्मिला गुप्ता की हत्या कर दी और संचालक संजू गुप्ता उर्फ सन्चू घायल हो गया। घटना की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने की है।
एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि हमलावर नकाबपोश थे और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। वे सीधा कियोस्क में घुसे और लूटपाट का प्रयास किया। संचालक संजू गुप्ता पर फायर करने से पहले ही उसकी दादी उर्मिला गुप्ता ने साहस दिखाते हुए हमलावरों से रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की, जिससे हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। वृद्धा उर्मिला गुप्ता की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि संजू गुप्ता को कट्टे की बट से मारा गया,जिसे घायल अवस्था में कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना लगभग सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। एसपी शशिमोहन सिंह स्वयं मौके पर मौजूद होकर घटना की जांच कर रहे हैं और जंगल में फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस ने घटना की सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का भरोसा जताया है।