सीजी- CG: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका हड़ताल की राह पर, चार सूत्रीय मांग को लेकर करेंगे एक दिवसीय धरना – INA

कबीरधाम जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका हड़ताल की राह पर हैं। ये कल शुक्रवार को चार सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगी। जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ व भारतीय मजदूर संघ द्वारा यह हड़ताल किया जाएगा। हड़ताल किए जाने से पहले जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे, अंजू अवस्थी, सुलोचनी ठाकुर, सोनिया मेरावी ने अपने महिला बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। 

सोनबाई बंजारे ने बताया कि उनकी चार सूत्रीय मांग है, जिसमें सरकारी कर्मचारी घोषित करने तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को 26 हजार रुपए मानदेय दिया जाए व प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया जाए। सुपरवाइजर भर्ती तत्काल निकल जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को रिटायरमेंट के बाद 10 लाख रुपये एकमुश्त दें। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने बताया कि वे सरकार के सभी काम कर रहे है,चाहे कोरोना काल में ड्यूटी हो या निर्वाचन आयोग के बीएलओ का काम। इसके बाद भी सरकार द्वारा मांग को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहीं कारण है कि कल शुक्रवार 8 नवंबर को मांग को लेकर प्रांतीय आह्वान पर एक दिवस ध्यानाकर्षण के लिए हड़तान करेंगे। कवर्धा शहर में रैली निकालकर ज्ञापन देंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button