देश – हेडफोन यूजर्स की आई मौज, Amazon Sale Offers में 77% तक की छूट पर मिल रहे हैं Best Headphone Brands, खुशी से नाचे लोग #INA
Amazon Sale Offers: यंग एज्ड लोग आजकल हेडफोन का इस्तेमाल काफी कर रहे हैं. गाना सुनना हो या फिर मूवी और वेब सीरीज देखनी हो. पर्सनल टाइम को अच्छे से एन्जॉव्य करने के लिए वो ज्यादातर हेडफोन कैरी करते हैं. अगर आप भी हेडफोन यूजर्स हैं और एक अच्छा-सा हेडफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Amazon Top Deals से इसकी खरीदारी कर सकते हैं. अमेजन सेल में टॉप ब्रांड के हेडफोन पर भारी छूट मिल रही है. इस सेल में आप धमाकेदार डील ऑफर में शानदार ऑडियो क्वालिटी वाला हेडफोन घर ला सकते हैं. ऑफिस में गाना सुनते हुए काम करने के लिए या फिर भीड़ वाले इलाके में बिना किसी न्वॉइज प्रॉबल्म की इनपर आप फोन कॉलिंग का मजा ले सकते हैं.
ये स्कलकैंडी, हैमर, नॉइस, बोट और बोल्ट जैसे बेहतरीन ब्रांड के हेडफोन हैं, जिनपर इस वक्त सबसे ज्यादा छूट मिल रही है. सेल में इन हेडफोन को आप लोकल शॉप से कम कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आपको कोई हेडफोन बजट से बाहर मालूम पड़े, तो आप उन्हें नो कोस्ट EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं, जिससे ये आपको बहुत सस्ते में मिल जाएंगे. इनकी क्वालिटी अच्छी है. ये मजबतू बिल्ड क्वालिटी वाले मटेरियल से बने हेडफोन हैं, जो जल्दी खराब नहीं होते हैं. इनमें आपको वायरलेस कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है. Amazon Sale Today में अगर आप इन हेडफोन की खरीदारी पंजाब नेशनल बैंक कार्ड से करेंगे, तो आपको 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है. वहीं, यह सेल यस बैंक कार्ड से हेडफोन का पेमेंट करने पर 7.5% की अतिरिक्त छूट दे रहा है.
नए कर्मचारियों के लिए मार्केट में आए Best Laptops Under 35k In India
यकीन नहीं होगा Amazon Sale Offers में बेस्ट हेडफोन ब्रांड्स पर मिल रही है 77% की छूट
यह सेल वाकई में कमाल धमाल ऑफर है. इसमें बोट, बोल्ट जैसे बेहतरीन ब्रांड के हेडफोन पर धमाकेदार छूट मिल रही है. लॉन्ग टाइम म्यूजिक सेशन के लिए ये हेडफोन बहुत अच्छे हैं. इनमें आपको न्वॉइज फ्री कॉलिंग के लिए टॉप क्वालिटी का माइक भी मिलेगा. ब्लूटूथ से इन हेडफोन को आप कनेक्ट कर सकेंगे. दमदार साउंड होने की वजह से सेल में मिल रहे ये हेडफोन म्यूजिक लवर्स के फेवरेट ऑप्शन भी हैं.
1. boAt Nirvana 751 ANC Headphones
बोट के हेडफोन के बारे में आपने जरूर सुना होगा. यह इंडियन कंपनी स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट्स बहुत ही शानदार डिजाइन में बनाती है. यंगस्टर्स इस ब्रांड के हेडफोन, स्मार्टवॉच को पसंद करते हैं. ब्लैक कलर के इस हेडफोन की बात करें, तो इसमें हाइब्रिड एक्टिव न्वॉइज कैंसलिंग फंक्शन है, जो शोर वाले इलाके में भी आपको क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी देता है. Amazon Sale 2024 में इस 3,799 रुपये के हेडफोन को आप केवल 2,909 रुपये में अपना बना सकते हैं.
इस हेडफोन में ब्लूटूथ फंक्शन है, जो इसे वायरलेस कनेक्टिविटी ऑप्शन देता है. 65 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ इस हेडफोन पर आप लॉन्ग टाइम म्यूजिक सेशन को एन्जॉव्य कर सकते हैं. यह हेडफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें एम्बिएंट साउंड मोड है. इमर्सिव साउंड क्वालिटी इस हेडफोन पर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. boAt Nirvana 751 ANC Headphones Price: Rs 2,909
2. Boult Newly Launched Bluetooth Headphones
बॉल्ट ने हाल ही में Q सीरीज का ओवर ईयर ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया है, जिसमें 70 घंटे तक का इंप्रेसिव प्लेटाइम मिलता है. इस हेडफोन की मदद से आप बिना किसी रुकावट के लॉन्ग टाइम म्यूजिक सेशन, गेमिंग सेशन और कॉलिंग को एन्जॉव्य कर सकते हैं. डीप बेस और रिच ऑडियो क्वालिटी के लिए इसमें 40 मिमी का पावरफुल ऑडियो ड्राइवर लगा है. Amazon Sale Today में 5,999 रुपये का यह हेडफोन 67% के धमाकेदार डील ऑफर में मिल रहा है.
इस ब्लूटूथ हेडफोन को इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरिएंस डिलीवर करने के लिए डिजाइन किया गया है. म्यूजक लवर्स के लिए यह अच्छा हेडफोन है. इसमें आपको एन्हेंस्ड साउंड क्वालिटी मिलती है. ENC माइक टेक्नोलॉजी की मदद से इसपर आप क्रिस्टल क्लीयर कॉल एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इस हेडफोन को लगाने के बाद आपको बैग्राउंड न्वॉइज से कोई परेशानी नहीं होगी. टाइप सी चार्जर से इस हेडफोन को चार्ज किया जा सकता है. Boult Newly Launched Bluetooth Headphones Price: Rs 1,999
3. Noise Newly Launched 4 Headphones
यह नॉइस का न्यूली लॉन्च्ड वायरलेस हेडफोन है, जिसका डिजाइन इंप्रेसिव डिजाइन का है. इस हेडफोन में आपको सॉफ्ट ईयर कुशन मिलता है. मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ इस हेडफोन का आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. हेडफोन का प्लेटाइम 70 घंटे तक का है. शानदार कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें ENC माइक टेक्नोलॉजी है. Amazon Sale 2024 में टॉप क्वालिटी के इस हेडफोन पर 58% की छूट है.
नॉइस का यह हेडफोन 40 मिमी के ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है, जिससे इससे आपको डिप बेस और रिच ऑडियो क्वालिटी मिलती है. इसमें लो लेटेंसी मोड भी है, जिससे आपको फास्ट बीट वाले गाने भी स्मूद सुनाई पड़ते हैं. डुअल पेयरिंग फंक्शन इस हेडफोन में है. Noise Newly Launched 4 Headphones Price: Rs 2,499
यह भी पढ़ें: Best OLED TV 2024: साल 2024 के सबसे बेहतरीन OLED TV, अनुभव करें शानदार पिक्चर क्वालिटी का जादू
4. HAMMER Bash Max Over Headphones
गाने सुनने के लिए हैमर का हेडफोन सबसे अच्छा होता है. इसे ग्लोबल लेवल पर लोग पसंद करते हैं. एप्रिकॉट कलर के इस हेडफोन में टच कंट्रोल फंक्शन है, जिससे आप ट्रैक और वॉल्यूम को सिंगल टच में कंट्रोल कर सकते हैं. इसका प्लेटाइम 18 घंटे का है. हेडफोन में आपको कंफर्टेबल फीटिंग मिलेगी. मजबूत और स्टेबल कनेक्टिविटी के साथ इस हेडफोन में आपको 10 मीटर तक के रेंज में बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरिएंस मिलता है.
हेडफोन में माइक इनबिल्ट है. सुपीरियर साउंड क्वालिटी इस हेडफोन आप आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. Amazon Sale Offers में हैमर के इस हेडफोन पर 70% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 40 मिमी का पावरफुल ऑडियो ड्राइवर है. HAMMER Bash Max Over Headphones Price: Rs 2,499
5. Skullcandy Hesh ANC Headphones
सक्लकैंडी ऑडियो इंडस्ट्री में काफी फेमस ब्रांड है. इसके हेडफोन को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी के साथ इस ब्रांड के हेडफोन में आपको लॉन्ग टाइम म्यूजिक सेशन मिलता है. 40 मिमी के पावरफुल ऑडियो ड्राइवर हेडजफोन में आपको धमाकेदार साउंड क्वालिटी देगा. इस हेडफोन में आपको क्लीयर, रिच साउंड मिलता है. Amazon Sale Today में इस हेडफोन को आप 77% की छूट पर ले सकते हैं.
अगर पैसे कम पड़े, तो आप इस हेडफोन को 339 रुपये की EMI में भी ले सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 22 घंटे तक की है. यह हेडफोन 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे का प्लबैक टाइम देता है. Skullcandy Hesh ANC Headphones Price: Rs 6,996
Amazon Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.