देश – 4B Movement: क्या है 4B मूवमेंट, ट्रंप की जीत के बाद धमकी दे रहीं अमेरिकी महिलाएं, पुरुषों की हालत हो जाएगा खराब! #INA

4B Movement: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की धमाकेदार विजय हुई है. मगर ट्रंप की जीत से अमेरिकी महिलाओं के एक धड़े में निराशा है. वे ट्रंप सरकार के विरोध में 4-बी मूवमेंट की धमकी दे रही हैं. आइए जानते हैं कि 4बी मूवमेंट क्या है और अमेरिकी महिलाएं ये आंदोलन करती हैं, तो पुरुषों की हालत कैसे खराब हो जाएगी. 

ट्रंप की जीत से दुखी महिलाएं

अमेरिका में हजारों ऐसी महिलाएं हैं, जो चुनाव नतीजों से दुखी हैं. ऐसी महिलाओं ने ट्रंप की जीत का विरोध करने का अनूठा तरीका अपनाया है. वे 4बी आंदोलन करने की धमकी दे रही हैं. वे ये आंदोलन किसलिए करना चाहती हैं. यूएस में आलम ऐसा है कि बड़े पैमाने पर 4बी मूवमेंट की बात हो रही है. वहीं, पुरुष इस आंदोलन को अपने लिए परेशानी का सबब बता रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर सऊदी अरब में ही क्यों आयोजित हो रहा मेगा ऑक्शन, वजह बेहद दिलचस्‍प, नहीं जानते होंगे 99% लोग!

क्या है 4बी आंदोलन? (What is 4B Movement)

– 4बी आंदोलन का कॉन्स्पेट साउथ कोरिया से आया है, जो साल 2017-18 में किया गया था. इस मूवमेंट में शामिल महिलाएं पुरुषों का बहिष्कार कर देती हैं. इसके महिलाओं ने अपने बाल कटवा लिए या फिर सिर मुंडवा लिया. इतना ही उन्होंने मेकअप करना भी छोड़ दिया. 

– 4B के चार बी कोरियाई शब्दों Bihon, Bichulsan, Biyeonae और Bisekseu का प्रतिनिधत्व करते हैं, जिनके अंग्रेजी में अर्थ क्रमश: विषमलैंगिक विवाह नहीं (No Heterosexual Marriage), संतानोत्पत्ति नहीं (No Childbirth), डेटिंग नहीं (No Dating), विषमलैंगिक यौन संबंध (No Heterosexual Sexual relationships) है. 

– आसान शब्दों में समझें तो इस आंदोलन में शामिल होने वाली महिलाएं पुरुषों का पूरी तरह से बहिष्कार करती हैं. वे उनके साथ डेटिंग, संभोग, शादी और बच्चे पैदा नहीं करती हैं. महिलाएं ऐसा अक्सर उस सिस्टम के खिलाफ करती हैं, जो लैंगिक असमानता को बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: संदीप शर्मा के लिए ‘जादुई’ साबित हुई धोनी की ये सलाह, पूरी तरह से बदल गया IPL में खेलने का तरीका!

साऊथ कोरिया पर 4B का असर (4B Movement Impact on South Korea)

हालांकि कई लोगों का मानना है कि इस आंदोलन के चलते साऊथ कोरिया में कम प्रजनन दर से जूझ रहा है. वहीं, महिलाओं के इस आंदोलन के चलते पुरुषों की मानसिक स्थिति पर भी काफी असर पड़ा था.

ये भी पढ़ें: Trump की जीत के समय US ने किया ऐसा परीक्षण, नाम से ही कांपे रूस-चीन और नॉर्थ कोरिया, चला तो मिट जाएगा वजूद!

अमेरिकी महिलाएं क्यों करना चाहती हैं ये आंदोलन?

अमेरिकी महिलाएं इस आंदोलन की धमकी इसलिए दे रही हैं, क्योंकि उनको लग रहा है कि ट्रंप सरकार आने से उनके प्रजनन अधिकार कम हो जाएंगे, क्योंकि देशव्यापी गर्भपात प्रतिबंध (Nationwide Abortion Ban) पर ट्रंप का रूख उनके अनुरूप नहीं है. वे ये भी आरोप लगा रही हैं कि महिलाओं का लेकर ट्रंप का रूख दोहरा है.

ये अभी पढ़ें: Artificial Rain: बिना बादल गुरुग्राम में बारिश कैसे, जानिए- क्या है आर्टिफिशियल रेन, कितना आता है खर्च?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button