देश – IND vs SA: डरबन में संजू सैमसन का तूफानी शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य #INA

IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 202 रन बनाए हैं. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रन बनाने होंगे. भारत के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 50 गेंदों पर 107 रनों की तूफानी पारी. तिलक वर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 2 विकेट चटकाए. पार्ट्रिक क्रुगर, केशव महाराज और नकाबायोमजी पीटर को 1-1 सफलता मिली.

भारत के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे, लेकिन 7 रन बनाकर अभिषेक आउट हो गए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और सैमसन की बीच एक अच्छी साझेदारी हुई, फिर 90 के स्कोर पर पार्ट्रिक क्रुगर ने भारत को दूसरा झटका दिया. सूर्या 17 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. फिर तिलक वर्मा और संजू ने टीम इंडिया की पारी को आगे. फिर 167 रन पर भारत ने तिलक वर्मा के रूप में तीसरा विकेट गंवाया. वर्मा 18 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए. 

संजू सैमसन ने जड़ा शानदार शतक

इसके बाद भारत लगातार विकेट गंवाता रहा. शानदार शतक लगाकर Sanju Samson भी आउट हो गए. उन्हें नकाबायोमजी पीटर ने आउट किया. संजू ने 50 गेंद पर 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के निकले. फिर हार्दिक पांड्या 2 रन, रिंकू सिंह 11 रन अक्षर पटेल 7 रन बनाकर चलते बने. इस तरह भारत ने 8 विकेट पर 202 रन बनाया.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मजबूरी में किए गए थे रिलीज, अब मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को फिर से मिलेगा अपनी पुरानी टीम का साथ!

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर्स ही नहीं… इन 5 खतरनाक ऑलराउंडर्स पर भी होगी पैसों की बारिश



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button