देश – PM Internship Scheme 2024: आज बंद हो जाएगी आवेदन की प्रक्रिया, जल्द करें pminternship.mca.gov.in पर अप्लाई #INA
PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत होने वाले आवेदन की लास्ट डेट आज है. जिन स्टूडेंट्स ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे आज जल्द से जल्द कर लें.इस योजना के तहत देश भर में 130 से ज्यादा कंपनियों के 50,000 से अधिक इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही आवेदन करें, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2024 है.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in) पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- अब आपको आवेदन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स और योग्यता की जानकारी देनी होगी.
- आवेदन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे शिक्षा प्रमाणपत्र, पहचान पत्र आदि अपलोड करें.
- फॉर्म भरने के बाद उसे दोबारा चेक करें और सही जानकारी देखकर सबमिट कर दें.
- आवेदन सबमिट करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
सैलरी इतनी मिलेगी
हर महीने आपको 5000 रुपये मिलेगा,इसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार द्वारा और 500 रुपये कंपनी द्वारा CSR फंड से दिए जाएंगे. इसके अलावा एक बार में 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी.इंटर्नशिप का कार्यकाल एक साल तक होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस योजना के तहत केवल 21 से 24 वर्ष के भारतीय युवा ही आवेदन कर सकते हैं, जो फिलहाल किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं. जो युवा ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपके परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी में कार्यरत है, तो भी आप आवेदन नहीं कर सकते. अगर आपने सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए जैसी उच्च डिग्री प्राप्त की है, तो आप इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-संस्कृत पढ़ने वालों को यूपी सरकार दे रही है कि इतने रु स्कॉलरशिप, डायरेक्ट अकाउंट में आएगा पैसा
ये भी पढ़ें-गरीब छात्रों की पढ़ाई में नहीं आएगी बाधा, खाते में आएंगे 10 लाख रुपये, जानें किस योजना को मिली मंजूरी
ये भी पढ़ें-REET 2025: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.