देश – PM मोदी जी और अमित शाह जी ने शिवसेना को बेच दिया, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान #INA
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बाला साहेब ठाकरे जी की तारीफ पर प्रतिक्रिया दी है.
#MaharashtraElection2024 | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “We (MVA) will win 160-170 seats…Don’t trust the surveys that are coming in. A similar survey had come out during Lok Sabha elections too, it said ‘400 paar’ for PM Modi.” pic.twitter.com/X7NNnTFVwm
— ANI (@ANI) November 11, 2024
बाला साहेब की शिवसेना के साथ विश्वासघात किया
राउत ने कहा कि अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी की आप बहुत तारीफ करते थे, लेकिन ये ही अमित शाह और मोदी जी ने बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना के साथ विश्वासघात किया. उसके बारे में बात कीजिए. आपने बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना को बेच दिया, आपको उनका नाम लेने का अधिकार नहीं है. पहले शिंदे को खरीदा.
यह भी पढ़ें- जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
MVA 160-170 पर जीत दर्ज करेगी
पहले आपने खरीदा और फिर बेच दिया. एकनाथ शिंदे जैसे आदमी का शिवसेना के निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा, कोई संबंध नहीं रहा. उसको आपने शिवसेना बेच दिया क्योंकि वो हमारे विधायक तोड़ सका. ईडी, सीबीआई पैसे की ताकर पर विधायकों को तोड़ा. आप बाला साहेब ठाकरे का नाम नहीं ले सकते हैं. ये झूठा प्यार दिखाने की जरूरत नहीं है.
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Mumbai: On PM Modi & HM Amit Shah’s statement for party chief Uddhav Thackeray to ‘ask Rahul Gandhi to praise Balasaheb Thackeray’ Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “You praised him a lot once. But HM Amit Shah and PM Narendra Modi… pic.twitter.com/xQYFfC3rtN
— ANI (@ANI) November 11, 2024
20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान
आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी 160-170 सीटों पर चुनाव जीतने वाली है. सर्वे पर भरोसा मत कीजिए. यह मोदी को भी 400 पार दिखा रहा था. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. इसे लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन दोनों जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रदेश में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.