महिला विंग ‘सुनहरे क़दम ‘ द्वारा धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक जी की 555 वीं जयंती
काँकेर । स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत की महिला विंग “सुनहरे क़दम” संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुनहरे क़दम की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मोटवानी ने प्रेस को सूचित किया है कि आज 15 नवंबर शुक्रवार को सात दिवसीय पाठ साहिब का समापन सुबह- सवेरे धूमधाम से किया गया। एक दूसरे को बधाइयां तथा शुभकामनाएं देकर प्रसाद वितरण किया गया । समाज की भव्य रैली 12:00 बजे प्रारंभ हुई तत्पश्चात आम लंगर आयोजित किया गया। धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई । इसी सिलसिले में प्रतिदिन की जाने वाली प्रभात फेरी से श्री पंकज ठाकुर द्वारा पूरे शहर में भ्रमण कर भक्ति गीत गाकर संगत को निहाल किया गया। कार्यक्रम में सुनहरे क़दम टीम की महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई ,जो विगत 7 वर्षों से विविध सेवाएं समाज को दे रही हैं । इसी सिलसिले में एकादशी की शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम धमतरी से पधारे हुए भक्तों द्वारा प्रस्तुत किया गया । गुरु प्रकाश पर्व की समाप्ति पर संस्था सुनहरे क़दम की ओर से सबको हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं अर्पित की गईं। संस्था द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों की सारे शहर में सराहना एवं प्रशंसा की जा रही है।