देश – Bigg Boss 18 में करोड़पति बिजनेसमैन की वाइल्ड कार्ड एंट्री, सलमान ने स्टेज पर ही निकाल दी 'हेकड़ी' #INA
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शो में कंटेस्टेंट एक दूसरे से जमकर भिड़ते नजर आ रहे हैं. आज रात सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. इस दौरान अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी की क्लास लगात नजर आए. वहीं, घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें करोड़पति बिजनेसमैन स्टेज पर सलमान खान के साथ नजर आए. इस दौरान सलमान ने कुछ ऐसा किया कि इस बिजनेसमैन की बोलती बंद हो गई. चलिए जानते हैं कौन है ये शख्स, जो होगा नया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट.
इस बिजनेसमैन पर भड़के सलमान
बिग बॉस 18 का जो नया प्रोमो सामने आया उसमें पहले सलमान घर के सदस्यों की क्लास लगाते नजर आए. इसके बाद स्टेज पर अशनीर ग्रोवर की एंट्री होती है. सलमान इस दौरान अशनीर से कहते हैं- ‘आपने मेरे बारे में कहा कि सलमान को इतना ऑफर किया था इतने में मान गया और पैसों के फिगर्स भी गलत बताए तो क्या ये दोगलापन नहीं है?’ इस पर अशनीर ने कहा, ‘मैंने जब आपको ब्रांड एम्बेसडर का ऑफर दिया था तो वो मेरी जिंदगी का सबसे स्मार्ट मूव था.’ फिर सलमान ने कहा- ‘अब जिस टोन में आप बात कर रहे हैं वो तब नहीं लगी जब आपने मेरे बारे में पैसों को लेकर झूठ बोला. वहां आपका बिहेवियर अलग था और यहां अलग है.’ बता दें अशनीर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में दिख सकते हैं.
#WeekendKaVaar Promo – Salman bash Digvijay and Avinash. Ashneer Grover ko kuch yaad dilaya bhai nepic.twitter.com/YOukqCDaTZ
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 15, 2024
अशनीर ने क्या कहा था?
दरअसल, एक साल पहले अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो सलमान खान से एक शूट के दौरान मिले थे, सलमान इस शूट का हिस्सा थे. उन्होंने अपने एक शो में कहा था, ‘सलमान खान को हम ब्रांड एम्बेसडर के रूप में लेना चाहते थे. जब हमने उन्हें अप्रोच किया तो उनकी टीम ने 7.5 करोड़ की डिमांड की. मैंने बाद में उन्हें 4.50 करोड़ ऑफर किए और सलमान खान मान भी गए थे.’ अशनीर की इस स्टेटमेंट पर काफी बवाल हो चुका है.’ यही मुद्दा सलमान ने बिग बॉस 18 में उठाया. जानकारी के लिए बता दें कि अशनीर फिनटेक कंपनी भारत-पे के पूर्व सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं. शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद से वह काफी पॉपुलर हो गए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.