देश – Woman Died In Train: आधे घंटे ट्रेन लेट पड़ी जिंदगी पर भारी, बच्चों के सामने मां ने तोड़ा दम #INA

Woman Died In Train: दिल्ली के आनंद विहार से बिहार जा रही गरीब रथ ट्रेन की महज आधे घंटे की देरी से एक महिला की मौत हो गई. दरअसल, 36 वर्षीय महिला की अचानक से ट्रेन में तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसके पति ने 108 पर कॉल कर अगले स्टेशन पर एंबुलेंस बुलवा लिया, लेकिन सिग्नल नहीं मिलने की वजह से ट्रेन स्टेशन समय से पहुंच ही नहीं पाई और बच्चों के सामने महिला ने तड़प-तड़प कर मौत हो गई. 

ट्रेन में महिला ने तोड़ा दम

मां को तड़पता देख बच्चियां भी जोर से रोने लगी और यह देखकर ट्रेन में सवार अन्य यात्री भी भावुक हो गए. वहीं, ट्रेन में समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से सवार यात्रियों में आक्रोश भी देखा गया. जिसके बाद यात्री ट्रेन से पीतांबर स्टेशन पर उतर गए और हंगामा करने लगे. इसकी वजह से कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. करीब आधे घंटे तक जोरदार हंगामे के बाद लोगों को समझाया गया और फिर ट्रेन को रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: NICU में लगी आग में अपने बच्चे की जान गंवाने वाली मां का दर्द, कहा-मासूम की नहीं देखी शक्ल

आधे घंटे की देरी पड़ी जान पर भारी

दरअसल, दिल्ली में रहकर इदरीश अंसारी कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं. इस दौरान छुट्टी लेकर वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों के साथ अपने घर बिहार जा रहे थे. बरेली स्टेशन के बाद ही उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद वह ट्रेन के शौचालय में गिर गई. हालात बिगड़ते देख इदरीश ने रेलवे कर्मचारियों से मदद मांगी, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल पाई. जिसके बाद उन्होंने 108 पर डायल किया और मदद मांगी. एंबुलेंस समय से अगले स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई, लेकिन ट्रेन को रसुईया स्टेशन पर ही रोक दिया गया. सिग्नल नहीं मिलने की वजह से ट्रेन रुकी रही और इस बीच महिला की मौत हो गई. 

मां को तड़पता देख सहमे बच्चे

जिसके बाद यात्रियों ने महिला की मौत का जिम्मेदार रेलवे कर्मचारियों को ठहराया और जमकर पितांबरपुर स्टेशन पर हंगामा किया. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, वह स्टेशन पहुंचे और यात्रियों को समझाया. आधे घंटे तक उस रास्ते पर करीब 10 ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ. मां की मौत के बाद से दोनों मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button