देश – Robotic Dog: ट्रंप की सुरक्षा में तैनात रोबोटिक डॉग, दुनिया में है सबसे खतरनाक! दुश्मन के हर पैंतरे को करेगा फेल #INA
Robotic Dog: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक रोबोटिक डॉग तैनात किया गया. इस रोबोटिक डॉग को दुनिया का सबसे खतरनाक बताया जा रहा है. ये रोबोटिक डॉग इतना पावरफुल है कि दुश्मन के हर पैंतरे को फेल करने का माद्दा रखता है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा का घेरा लगातार मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में ये अहम और बड़ा फैसला (Donald Trump Robotic Dog) लिया गया है.
ये भी पढ़ें: India Canada: भारत-जर्मनी ने मिलकर कर दिया बड़ा खेला, कनाडा को लगा कई सौ करोड़ का झटका, ट्रूडो ने पकड़ा माथा!
24 घंटे पहरा दे रहा रोबोटिक डॉग
दुनिया में कई मुल्कों के बीच संघर्ष चल रहा है, जिनमें रूस, युक्रेन, इजराइल, ईरान और इराक प्रमुखता से शामिल हैं. जिसे देखते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा लगातार मजबूत किया जा रहा है और इसी के तहत डोनाल्ड ट्रंप को मिला है नया जांबाज ये रक्षक है. रोबोट डॉग जो 24 घंटे पहरा दे रहा है. दिन हो या रात… हर वक्त ट्रंप की सुरक्षा में मुस्तैद होकर दुश्मन पर निगाह रख रहा है.
ये भी पढ़ें: India China: चीनी अर्थव्यवस्था पर डूबने का खतरा, तेजी से खाली हो रहा खजाना, भारत दुनिया में ऐसे मचा देगा धमाल!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस सीक्रेट सर्विस ने डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक रोबोटिक डॉग को तैनात किया है. ये रोबोटिक डॉग फ्लोरिडा के पाम बीच में ट्रंप के घर मार-ए-लागो (Mar-a-Lago) एस्टेट में चौकसी कर रहा है. इस रोबोट डॉग की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही हैं. एक्स पर इस रोबोटिक डॉग का वीडियो @CollinRugg ने पोस्ट किया है.
NEW: Donald Trump has reportedly beefed up his security detail at Mar-a-Lago and now has a robotic dog patrolling the property.
A large warning sign on the side of the robotic dog reads: ” Do Not Pet”
The robot dog was made by Boston Dynamics and is equipped with… pic.twitter.com/qLktzbf3m3
— Collin Rugg (@CollinRugg) November 8, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये रोबोटिक डॉग डोनाल्ड ट्रंप के घर के लॉन में आराम से पेट्रोलिंग कर रहा है.
कितना पावरफुल ये है रोबोटिक डॉग?
डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात ये रोबोटिक डॉग एक सर्विलांस रोबोट डॉग है, जिसकी निगाहें हर पल दुश्मन पर टिकी रहती है. इसमें तैनात रोबोटिक डॉग मॉर्डन सेंसर और टेक्नोलॉजी के साथ एक रिमोट कंट्रोल सर्विलांस यूनिट है, जिससे इसकी निगरानी की जाती है.
ये भी पढ़ें: Big News: NASA के बड़े मिशन का खुलासा, चंद्रमा पर बिछाएगा गैस पाइपलाइन, हैरान करता है पूरा प्लान!
रोबोट डॉग क्या होते हैं?
रोबोट डॉग्स चार पैरों वाले रोबोट होते हैं, जो विशेष रूप से सुरक्षा, निगरानी और सर्च अभियान के लिए डिजाइन किए गए हैं. इन्हें स्मार्ट कैमरे, सेंसर और डेटा जमा करने वाले उपकरणों से लैस किया गया है ताकि ये होने वाली घटनाओं की निगरानी कर सके और खतरनाक इलाकों में ऑपरेट हो सके.
ये भी पढ़ें: Leadless Pacemaker: क्या है लीडलेस पेसमेकर, जिसका भारत में पहली बार हुआ यूज, जानिए कितनी होती है कीमत
क्यों गेमचेंजर है रोबोटिक डॉग?
बम और बारूद के खतरे या फिर जंगी माहौल के बीच ये रोबोटिक डॉग गेमचेंजर साबित हो सकते हैं, क्योंकि जिन इलाकों में सैनिकों को नहीं उतारा जा सकता है. वहां ये रोबोटिक डॉग सुरक्षा देने में माहिर होते हैं. ये 24 घंटे निगरानी कर सकते हैं. संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर सकते हैं. संवेदनशील इलाकों में जाकर अलार्म ट्रिगर करने या रिपोर्टिंग करने में मदद करते हैं. इनका इस्तेमाल बम डिफ्यूज करने में किया जा सकता है या रासायनिक खतरों वाले इलाकों में इन्हें उतारा जा सकता है. इन्हीं खासियतों के चलते इसे ट्रंप की सुरक्षा में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: Apophis: क्या है एपोफिस, उड़े हुए हैं NASA-ISRO वैज्ञानिकों के होश, सॉल्यूशन निकालने में झोंकी पूरी ताकत!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.