देश – वंदे भारत ट्रेन में परोसे गए खाने में मिला कीड़ा, रेलवे पर लगा इतने हजार रुपये का जुर्माना #INA
वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को परोसा गया खाना एक बार फिर विवादों में है. इस बार, ट्रेन में मिलने वाले सांभर में मरे हुए कीड़े पाए गए, जिसके बाद यात्रियों में आक्रोश फैल गया. सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा शेयर की गई तस्वीरें और वीडियो ने इस घटना को और भी शर्मनाक बना दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री सांभर से कीड़े निकाल रहा है, जो भुने हुए जीरे की तरह दिखाई दे रहे थे.
यात्री ने खाने से निकाले मरे हुए कीड़े
वंदे भारत ट्रेन के खाने में मरे हुए कीड़े मिलने का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. यात्री ने इस खराब भोजन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ट्रेन में परोसा गया सांभर बहुत ही गंदा था. वीडियो में यात्री उंगलियों से सांभर में तैर रहे काले कीड़े निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो किसी तरह जीरे के टुकड़ों जैसा दिख रहे थे. यह दृश्य यात्रियों के लिए काफी चौंकाने वाला था और उन्होंने इस घटना को गंभीर लापरवाही के रूप में देखा.
यात्रियों का गुस्सा और सोशल मीडिया पर रिएक्शन
इस घटना के बाद, यात्रियों का गुस्सा सोशल मीडिया पर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. लोग भारतीय रेलवे और वंदे भारत ट्रेन की खराब सर्विस को लेकर आलोचनाओं का सिलसिला शुरू कर चुके हैं. कई यात्रियों ने इस मुद्दे पर सवाल उठाया कि आखिर क्यों रेलवे अपनी सेवाओं में सुधार नहीं कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग रेलवे के खाने और सफाई व्यवस्था पर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं और इस घटना को रेलवे की बड़ी लापरवाही के रूप में देख रहे हैं.
रेलवे ने लिया कड़ा एक्शन, कैटरर पर जुर्माना
इस घटना के बाद रेलवे ने तत्काल एक्शन लिया और कैटरर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. रेलवे की तरफ से बताया गया कि जांच के बाद इस घटना को गंभीरता से लिया गया और संबंधित कैटरर पर जुर्माना लगाया गया है. रेलवे का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी और इस घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. जुर्माना लगाए जाने के बाद, कुछ यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाओं पर सुधार की उम्मीदें बनी हुई हैं.
A complaint has been raised regarding the presence of a dead insect in the sambhar served to passengers on the Bharat train traveling from Tirunelveli to Chennai. The Vande Bharat train service is excellent, but passengers have complained that the food provided is not… pic.twitter.com/lQLfxIchQO
— Mahalingam Ponnusamy (@mahajournalist) November 16, 2024
वंदे भारत ट्रेन में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन में कई बार पत्थर फेंके जाने के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे ट्रेन की खिड़कियों का शीशा टूट गया था और यात्रियों को चोटें आईं. इसके अलावा, तेज रफ्तार ट्रेन के रास्ते में जानवरों के टकराने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनकी वजह से कई बार ट्रेन का परिचालन रुक चुका है. इन घटनाओं ने वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.