देश – Mumbai police at High alert: सलमान-शाहरुख के पोलिंग बूथ पर बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, परिंदा भी नहीं मार सकता पर #INA
Maharashtra Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है.आज 288 सीटों पर मतदान हो रहा है. कुल 4136 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.राज्यभर में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. फिल्मी सितारे भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. अब तक अक्षय कुमार, फरहान अख्तर ,सोनू सूद, रितेश देशमुख, विशाल ददलानी, सुनिल शेट्टी, कार्तिक आर्यन , उर्मिला मातोंडकर, हेमा मालीनी समेत कई स्टार्स वोट देने पहुंचे हैं. वहीं सलमान खान और शाहरुख खान भी वोटिंग बूथ पर पहुंचने वाले हैं, वहां उनके आने से पहले पुलिस सुरक्षा की जांच की गई.
बांद्रा वेस्ट में खास सुरक्षा इंतजाम
जी हां, बांद्रा वेस्ट का पोलिंग बूथ आज चर्चा में है क्योंकि यहां बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचने वाले हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं. बता दें कि सलमान को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
शाहरुख को भी मिल चुकी है धमकी
वहीं बीते दिनों शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकियां मिली थीं. सूत्रों के मुताबिक, रायपुर के रहने वाले फैजान नाम के शख्स ने यह धमकी दी जिसके बाद मुंबई के बांद्रा थाने में धमकी को लेकर केस दर्ज किया था. फिलहाल फैजान पुलिस की गिरफ्त में है.
दोनों स्टार्स के पोलिंग बूथ है एक
ऐसे में दोनों स्टार्स को मिली धमकियों की वजह से मुंबई पुलिस उनको लेकर सतर्क हैं. दोनों का पोलिंग बूथ भी एक ही है, ऐसे में पुलिस ने पूरे मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है और अतिरिक्त बल तैनात किया है.बता दें कि बांद्रा वेस्ट में आशीष शेलार (भाजपा) और आसिफ जकारिया (कांग्रेस) के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार से लेकर हेमा मालिनी तक ये स्टार पहुंचे वोट डालने के लिए, वोट डालने के बाद पोज देते आए नजर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.