देश – Shocking! प्रियंका चोपड़ा की मां ने खोला इंडस्ट्री का काला सच, मधु चोपड़ा के बयान से हिला बाॅलीवुड #INA

Priyanka chopra mother slammed bollywood industry: बॉलीवुड की देसी गर्ल यीनी कि प्रियंका चोपड़ा  (Priyanka Chopra) देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने कमयाबी के झंडे गाड़ चुकी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ से डेब्यू करने वाली देसी गर्ल ने हॉलीवुड में भी कड़ी मेहनत के बाद साल 2017 में फिल्म ‘बेवॉच’ से अपना डेब्यू किया. इसके अलावा प्रियंका म्यूजिक में भी बेहद दिलचस्पी रखती हैं. प्रियंका को सिंगिंग की दुनिया में पहचान गाने ‘इन माय सिटी’ से मिली थी. इसके बाद ‘एक्सोइटिक’ और आई कांट मेक यू लव मी शामिल हैं. ये सभी गाने काफी हिट हुए थे. देखा जाए तो प्रियंका ने जिस भी फिल्ड में हाथ आजमाया है, उसमें कामयाब रही हैं. 

मधु ने खोला इंडस्ट्री का काला सच

लेकिन आपको बता दें कि प्रियंका के लिए ये मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं था. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना किया है. कथित तौर पर प्रियंका गॉसिप से लेकर पॉलिटिक्स तक का सामना कर चुकी हैं. हाल ही में उनकी मां मधु ने भी इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी के डेब्यू के बाद उन्होंने इंडस्ट्री की सारी गंदगी को देखा था.

फिल्म इंडस्ट्री को बताया नरक का गड्ढा

दरअसल, मधु चोपड़ा ने हाल ही में ब्रेकिंग स्टीरियोटाइप्स पॉडकास्ट से बात की थी. इसी दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी बात की और इसकी काले सच के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री हमारे लिए बिल्कुल नया था. हमारी आखों में स्टार्स थे. मैंने ये हीं सोचा था कि ये नरक का गड्ढा है. ऐसी निगेटिव बातें हमारे दिमाग में नहीं आई थीं, लेकिन जब हम वाकई में अंदर आए तो हमने उसमें गंदगी और खराब हिस्सा देखा.’ मधु ने आगे कहा कि ‘ये सब देखकर शुरू-शुरू में थोड़ी तकलीफ तो होती थी.’ 

ऐसे प्रियंका ने संभाला

वहीं मधु ने आगे कहा कि जब उनपर इंडस्ट्री की सच्चई हावी हो रही थी तो किस तरह प्रियंका चोपड़ा ने सिचुएशन को संभाला. मधु ने कहा कि प्रियंका ने हम सबको बैठा कर समझाया. उसने हमसे कहा था कि ‘वो अपनी बेटी को अच्छी तरह से जानती हैं तो ये सब बकवास पर क्यों यकीन करना? उनके ऐसे समझाने के बाद सब कुछ ठीक हो गया था.’ अब मधु चोपड़ा का ये बयान इस वक्त सुर्खियों में है. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान का नौकर ‘रामू’ कैसे बना TMKOC का ‘जेठालाल?’, ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से किया था करियर शुरू


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button