भूमि विवाद में अपने ही परिवार के सदस्य की हत्या के मामले ने पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला कोरिया जिले के बचरापोड़ी का है। 20 नवंबर को छोटे साल्ही बचरापोड़ी निवासी कृष्णा यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि परिवार के लोगों ने उसके पिता और उसके भाई के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गई। मारपीट राजदयाल यादव व महेश यादव को गंभीर चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान राजदयाल की मौत हो गई।
कृष्णा यादव की रिपोर्ट के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 362/2024, धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 296, 351(3), 109(1) एवं 103(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण से पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपीगण बाबू लाल यादव, राम यादव लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव, अशोक यादव सभी निवासी छोटे साल्ही चौकी बचरापोडी बैकुण्ठपुर को दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Credit By Amar Ujala