देश – April 2025 Wedding Dates: अप्रैल के महीने में हैं शादी के 14 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां #INA

April 2025 Wedding Dates: अप्रैल का महीना शादी विवाह के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. भारत में इस महीने में सर्दी गर्मी की कोई परेशानी नहीं होती. बच्चों के पेपर खत्म हो जाते हैं ऐसे में घर वाले और रिश्तेदार मिलकर खूब इन्जॉय करते हैं. आने वाला साल आपके लिए  भी खुशियों का साल हो. आपके घर में भी शादी की शहनाई गंजे और आप अपने बेटे या बेटी का विवाह करवाएं. अगर आप अगले साल विवाह के शुभ मुहूर्त अप्रैल के महीने में  ढूंढ रहे हैं, तो ये 9 शुभ मुहूर्त है. हिंदू पंचांग के अनुसार ये 9 तिथियां शादी के लिए बेहद शुभ बतायी जा रही हैं. 

अप्रैल में विवाह के लिए 9 शुभ दिन हैं (April 2025 Wedding Dates)

अप्रैल 14, 2025, सोमवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 10:39 पी एम से 12:13 ए एम, अप्रैल 15
  • नक्षत्र स्वाती
  • तिथि द्वितीया

अप्रैल 16, 2025, बुधवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 12:19 ए एम से 05:54 ए एम, अप्रैल 17
  • नक्षत्र अनुराधा
  • तिथि चतुर्थी

अप्रैल 18, 2025, शुक्रवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 01:04 ए एम से 05:52 ए एम, अप्रैल 19
  • नक्षत्र मूल
  • तिथि षष्ठी

अप्रैल 19, 2025, शनिवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:52 ए एम से 10:21 ए एम
  • नक्षत्र मूल
  • तिथि षष्ठी

अप्रैल 20, 2025, रविवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 11:48 ए एम से 05:50 ए एम, अप्रैल 21
  • नक्षत्र उत्तराषाढा
  • तिथि सप्तमी, अष्टमी

अप्रैल 21, 2025, सोमवार 

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:50 ए एम से 12:37 पी एम
  • नक्षत्र उत्तराषाढा
  • तिथि अष्टमी

अप्रैल 25, 2025, शुक्रवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 08:53 ए एम से 12:31 पी एम
  • नक्षत्र उत्तर भाद्रपद
  • तिथि द्वादशी

अप्रैल 29, 2025, मंगलवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 06:47 पी एम से 05:41 ए एम, अप्रैल 30
  • नक्षत्र रोहिणी
  • तिथि तृतीया

अप्रैल 30, 2025, बुधवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 05:41 ए एम से 12:02 पी एम
  • नक्षत्र रोहिणी
  • तिथि तृतीया

यह भी पढ़ें:

March 2025 Wedding Dates: फरवरी के महीने में हैं शादी के 14 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां

February 2025 Wedding Dates: फरवरी के महीने में हैं शादी के 14 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां

January 2024 Wedding Dates: जनवरी के महीने में हैं शादी के 10 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां

Wedding Dates in 2025: साल 2025 में हैं शादी के कुल 75 शुभ मुहूर्त, नोट करें जनवरी से दिसंबर तक सारी वेडिंग डेट्स

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button