हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के तालाब चौराहे के निकट शादी समारोह से घर लौट रही महिला से दो शातिरों ने ठगी कर ली। ठगों ने महिला से सोने की चेन, दो अंगूठी, कुंडल और 1500 रुपये ठग लिए। महिला के सफाई कर्मचारी पति के साथ अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को मामले की सूचना दी।
अलीगढ़ जनपद के थाना इगलास क्षेत्र के गांव असरोई निवासी नीरज देवी अपने चचिया ससुर के बेटे की शादी में भाग लेने के बाद गांव लौट रही थीं। नीरज देवी के साथ उनका 10 वर्षीय बेटा भी था। जब वह शहर के तालाब चौराहे के करीब पहुंचीं। तभी दो शातिर ठग नीरज देवी को मिले। ठगों ने खुद को ऋषिकेश का बताया और नीरज देवी को बातों में फंसा लिया।
नीरज देवी ने बताया कि ठगों ने उन पर पानी छिड़का। फिर वह उन शातिरों का कहा मानने लगीं। इसके आरोपी सोने की चेन, दो अंगूठी, कुंडल और 1500 रुपये उनसे ठगकर ले गए। महिला के सफाई कर्मचारी पति अपने सहकर्मियों के साथ कोतवाली सदर पहुंच गए। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है