देश – IPL 2025: 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले विदेशी बल्लेबाज पर CSK की नजर, खतरनाक है IPL रिकॉर्ड #INA

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली नीलामी के लिए सीएसके पूरी तरह तैयार है. आम तौर पर टी 20 को युवाओं का फॉर्मेट माना जाता है लेकिन सीएसके एक ऐसी टीम है जो उम्रदराज क्रिकेटर्स पर भरोसा करती है और बड़ी बोली लगाती है. इस बार भी सीएसके कुछ ऐसा ही कर सकती है.

इस बल्लेबाज पर लगाएगी बड़ी बोली

सीएसके 2025 के लिए होने वाली नीलामी में मीडिल ऑर्डर के धुरंधर बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी डेविड मिलर पर बड़ी बोली लगा सकती है. 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले मिलर के लिए सीएसके 10 करोड़ तक की बोली लगा सकती है. इसकी वजह मिलर की बैटिंग का विस्फोटक अंदाज है. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए जितनी तेजी से रन बनाने की क्षमता उनके पास है शायद ही किसी दूसरे खिलाड़ी के पास हो. मिलर के क्रीज पर रहते कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. मिलर सीएसके मीडिल ऑर्डर में रैना और रायडू जैसे बल्लेबाजों की कमी पूरी कर सकते हैं.

इस टीम ने किया रिलीज

डेविड मिलर 2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. 2022 में टीम को चैंपियन बनाने में मिलर की अहम भूमिका रही थी. 2023 और 2024 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले इस बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को जीटी ने रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में मिलर के लिए बिडिंग वॉर निश्चित है.

IPL करियर

35 साल केे डेविड मिलर का IPL करियर शानदार रहा है. 2012 से लेकर 2024 के बीच वे 130 मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2924 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 101 है. दुनियाभर की टी 20 लीग में  खेलने वाले मिलर आईपीएल में पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और जीटी के लिए खेल चुके हैं. 

ये भी पढे़ं-  IPL 2025: RCB और RR के बाद युजवेंद्र चहल इस टीम की जर्सी में दिख सकते हैं , ये है बड़ी वजह

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 34 साल के इस तेज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में टारगेट करेगी LSG, IPL में ले चुका है 181 विकेट

ये भी पढ़ें-  सचिन, कोहली, द्रविड़ या कुंबले को नहीं, रवि शास्त्री ने इस दिग्गज को बताया भारत का ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button