देश – यूपी के हाथरस में 100 से ज्यादा बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह #INA
UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 100 से ज्यादा बंदरों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. बंदरों की मौत को छिपाने के लिए उन्हें चुपचाप गड्डे में दफना दिया गया. हालांकि इसकी खबर ग्रामीणों को लग गई. उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को 100 से ज्यादा बंदरों की मौत होने के बाद उनके शवों को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया. जिससे किसी को उसकी भनक न ले, लेकिन बंदरों की मौत की खबर लोगों को लग गई. उसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
कैसे हुई बंदरों की मौत
शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि एक खाद्य गोदाम में छिड़के गए कीटनाशक के चलते 100 से ज्यादा बंदरों की मौत हो गई. उसके बाद उन्हें चुपचाप एक गड्ढे में दफना दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सकों की एक टीम ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बाहर निकाला. एसपी योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने कहा कि पुलिस को बुधवार को मौतों की मौत के बारे में पता चला था.
ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने किया हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पुलिस ने भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, जिस रसायन की बात हो रही है वह एल्युमीनियम फॉस्फाइड था जिसे 7 नवंबर को एफसीआई गोदाम में कीड़ों और चूहों से बचाने के लिए गेहूं की बोरियों पर छिड़का गया था.
ये भी पढ़ें: UP By-elections Result 2024: यूपी की 9 सीटों उपचुनाव के नतीजे आज, योगी Vs अखिलेश में किसका दबदबा?
7 नवंबर की रात को गोदाम में घुसे थे बंदर
जानकारी के मुताबिक, बंदरों का एक झुंड 7 नवंबर की रात को गोदाम की टूटी खिड़की से गोदाम के अंदर घुस गए. उसके बाद बंदरों वहां गैस निगल ली. जब 9 नवंबर को कर्मचारियों ने गोदाम खोला तब उन्हें बंदरों की मौत के बारे में पता चला. कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को इस की सूचना नहीं दी और बंदलों के शवों को एक गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया. सीओ ने कहा कि जब विश्व हिंदू परिषद के कुछ नेताओं को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने शवों को बाहर निकाला. पुलिस की गिनती के मुताबिक, 100 से ज्यादा बंदरों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.