देश – मोदी सरकार ने खत्म कर दी बेटी की पढ़ाई-लिखाई और शादी की चिंता, बहुत खास है यह खबर #INA

बेटी के जन्म के बाद में माता-पिता टेंशन में आ जाते हैं. ऐसा इसलिए कि उन्हें अपनी बेटी के भविष्य की चिंता होती है. माता-पिता बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं. बेटी के पैदा होने के बाद से ही मां-बाप उसके लिए निवेश करना शुरू कर देते हैं, जिससे बेटी के बड़े होने तक उनके पास अच्छा-खासा फंड जमा हो सके.

महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उस हिसाब से आपके पास बेटी के भविष्य के लिए अच्छी खासी पूंजी होना आवश्यक है. अगर बेटी आपके पास भी है और आप उसके भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो अब आप चिंता छोड़ दें. क्योंकि हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करने के बाद आप एकदम निश्निंत हो सकते हैं. 

इस खास योजना में करें निवेश

अगर आपके घर में भी बेटी है तो सुकन्या समृद्धि योजना बड़े काम की साबित हो सकती है. भारत सरकार ने खास तौर पर बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए यह योजना शुरू की है. योजना में निवेश करके आपको अच्छा खासा रिटर्न है. योजना बेटियों के भविष्य के साथ-साथ निवेश के रूप मे भी काफी सुरक्षित है.

250 रुपये सालाना जमा कर सकते हैं

भारत सरकार ने साल 2015 में योजना शुरू की थी. योजना में माता-पिता अपनी दो बेटियों के नाम और बेटियां अगर जुड़वा है तो तीन बेटियों के नाम पर खाता खोल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में आप सालाना 250 रुपये से लकर 1.5 लाख रुपये अधिकतम खोल सकते हैं. 

मिलता है अच्छा ब्याज

योजना की खास बात है कि इसमें निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. बेटी की 10 साल की उम्र से पहले आप खाता खुलवा सकते हैं. योजना में कम से कम 15 साल तक निवेश करना आवश्यक है. बेटी के 21 साल होने पर आपका खाता मैच्योर हो जाता है. इस खाते पर जमा राशि पर आपको इनमक टैक्स की छूट मिलती है. निवेश करने से आपके पास बेटी की शादी और उच्च शिक्षा के लिए काफी पैसे जमा हो जाते हैं. 

इस तरह खुलवा सकते हैं खाता

योजना में खाता खुलवाने के लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने बैंक की ब्रांच में भी जा सकते हैं. वहां आपको जरुरी दस्तावेज के साथ-साथ योजना का फॉर्म भरकर जमा करना होगा. इसके बाद आपकी बेटी का खाता खुल जाएगा और आप सालाना निवेश कर सकते हैं. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button