देश – बिहार में आ गई बहार, विधायकों से लेकर पार्षद तक सबकी हो गई चांदी #INA
Bihar: बिहार में एक बार फिर बहार आ गई है. हालांकि ये बहार आम जनता के लिए नहीं बल्कि आम जनता से वादे और दावे करने वाले राजनेताओं के लिए है. आप सोच रहे होंगे इसमें क्या नई बात है तो आपको बता दें कि अब बिहार के सभी विधायक औऱ पार्षदों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिला है. ये तोहफा दिया गया है नीतीश सरकार की ओर से. जी हां अब प्रदेश के सभी विधायकों को अपना आवास मिलेगा. इसके साथ ही पार्षद भी सरकारी मकानों में रह सकेंगे.
इस दिन तक मिलेंगे अपने आवास
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के विधायकों और पार्षदों के लिए निवास निर्माण का कार्य चल रहा है. अब ये खबर सामने आई है कि कुल 243 विधायकों में से 143 विधायकों को आने वाले मार्च यानी 31 मार्च 2025 तक अपने सरकारी आवास आवंटित कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें –Old Pension News: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों ने बांटी मिठाइयां
बता दें कि इस गिफ्ट का लाभ पहले 100 विधायकों को मिल चुका है, जबकि 75 पार्षद भी अपने-अपने मकानों में रह रहे हैं.
143 मकानों के साथ सभी के पास होंगे अपने घर
बता दें कि अगले साल मार्च तक इन 143 निर्माणधीन मकानों के पूरा होने के बाद इन्हें विधायकों में अलॉट किया जाएगा. ऐसे में इसके साथ ही सभई 243 विधायकों के पास अपने-अपने आवास होंगे.
कितनी लागत में तैयार हो रहे आवास
नीतीश सरकार की ओर से इस योजना को 2015 में मंजूरी दी गई है. इस दौरान इन आवासों पर 454 करोड़ रुपए की लागत खर्च का अनुमान लगाया गया था. जबकि अब तक इस योजना के तहत 650 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.
मिलेगी एक और सौगात
आपको बता दें कि विधायकों और पार्षदों को मकान की सौगात मिलने के साथ ही प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. दरअसल प्रदेस के भवन निर्माण विभाग मंत्री जयंत राज की मानें तो आने वाले दो महीनों में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का काम भी पूरा जाएगा. बता दें कि इस म्यूजियम को 550 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत के साथ तैयार किया जा रहा है.
इसके अलावा 150 करोड़ रुपए में पटना म्यूजियम का भी विस्तारीकरण हो रहा है. इसी तरह कुछ अन्य प्रोजेक्ट के भी आने वाले 50 से 60 दिन में पूरा होने की संभावना है. इसमें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साईंस सिटी जिसकी लागत 889 करोड़ रुपए बताई जा रही है इसका काम भी पूरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें – दिवाली के दिन भरभराकर गिरे सोने के दाम, 53 हजार में खरीद लो 1 तोला
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.