देश – Elon Musk ने क्यों भारतीय चुनावी प्रक्रिया को सराहा? कहा- कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी #INA
देश में विपक्ष जहां ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर लाने की मांग की रहा है. वहीं विदेशों में इस चुनावी प्रक्रिया की तारी हो रही है. दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क भारत की चुनावी व्यवस्था के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने इस प्रणाली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया पर तंज कसा है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें एक आर्टिकल की हेडलाइन को पोस्ट किया गया. इसमें लिखा था कि भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की.
ये भी पढ़ें: Weather Update: चक्रवाती तूफान की चेतावनी, पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी, जानें किन बदलावों से गुजर रहा मौसम
एलन मस्क पोस्ट में की तारीफ
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मस्क ने लिखा कि ‘भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों काउंटिंग हुई. वहीं कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है.’ एक अन्य यूजर ने भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती पर बात कही. इस बात पर निराशा जाहिर करते हुए मस्क ने कहा कि अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है. वहीं चुनाव को हुए दो हफ्ते से अधिक समय बीत चुकी है. इस पोस्ट पर मस्क दुख जताया है.
दरअसल, जिस आर्टिकल पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी, उसमें कुछ माह पहले हुए लोकसभा चुनाव का जिक्र था. इस आर्टिकल में जानकारी दी गई कि भारत में 90 करोड़ मतदाता हैं. आम चुनाव में करीब 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव दुनिया में सबसे बड़ा चुनाव है. यह लॉजिस्टिक के लिहाज से एक चमत्कार की तरह है.
कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती अभी भी जारी
आपको बता दें कि कैलिफोर्निया में अभी भी तीन लाख से अधिक बैलेट पेपर की गिनती होनी है. राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित किया गया. कैलिफोर्निया में 3.9 करोड़ निवासी हैं. इसमें से 1.6 करोड़ लोगों ने वोट किया. इनमें बड़ी संख्या में लोगों ने मेल के जरिए मतदान किया. इस वजह से कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. इससे पहले बीते 2020 के चुनाव में भी कैलिफोर्निया में मतों की गिनती में कई सप्ताह का समय लगा था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.