देश – नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा, यमुना एक्सप्रेस वे पर कैंटर ने मारी कार में टक्कर, एक की मौत, 8 लोग घायल #INA

Yamuna Expressway Road Accident: दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई.  जबकि आठ लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ. जहां मथुरा वापस आते वक्त एक कैंटर ने दो कारों में जोरदार टक्कर मार दी.

जगदगुरु कृपालु जी महाराज की मौत

इस हादसे में जगदगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई. जबकि उनकी दो बेटियां डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे में कुल 8 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. हादसा दनकौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ. जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने दो कारों में टक्कर मार दी. हादसे में डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं. हादसे में घायल हुई उनके दोनों बहनों को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction Live: बस कुछ ही घंटो में शुरू होगा मेगा ऑक्शन, पंत-केएल राहुल और अय्यर की चमकेगी किस्मत

वृंदावन के प्रेम मंदिर की अध्यक्ष थीं डॉ. विशाखा

हादसे का शिकार हुईं डॉ. विशाखा मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर और प्रतापगढ़ के मनगढ़ भक्ति धाम की अध्यक्ष थीं. इस हादसे के बाद जगद्गुरु कृपालु परिषद की ओर से शोक संदेश जारी किया गया. जिसमें बताया गया है कि दुख के साथ घोषणा कर रहे हैं कि एक हादसे में हमारे जगद्गुरु कृपालु परिषद की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हो गया है. इनका अंतिम संस्कार वृंदावन में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid: संभल के दंगाइयों की अब खैर नहीं! सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर लगेगा NSA

6 महिलाओं समेत आठ लोग घायल

बताया जा रहा है कि जगद्गुरु कृपालु महाराज की तीनों बेटियां मथुरा से रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थीं. तभी दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार कैंटर पीछे से दो कारों में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों कारों में  सवार 6 महिलाएं और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: ‘ज्यादा से ज्यादा संख्या में NCC से जुड़ें युवा’, मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की अपील

सोमवार को होगा डॉ. विशाका अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक, डॉ. विशाखा का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम वृंदावन पहुंचेगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए प्रेम मंदिर के परिसर में रखा जाएगा. उसके बाद सोमवार यमुना तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button