देश – UP Weather: यूपी में जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट #INA
UP Weather: पिछले कुछ दिनों से अचानक से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने तो अगले पांच दिनों के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. इतना ही नहीं कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है. IMD की मानें तो कुछ दिनों में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड की एंट्री हो जाएगा. कंबल-रजाई निकालने का समय आ चुका है.
यूपी में कोहरे का अलर्ट
मंगलवार सुबह की बात करें तो कोहरे के बावजूद भी आसमान साफ दिखा. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो पछुआ हवा चलने वाली है. जिसके बाद कोहरा बढ़ेगा. कोहरे के साथ-साथ बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. सुबह और रात में तो पिछले कुछ दिनों से ठंड पड़ ही रही थी, लेकिन दिसंबर के आने से पहले दिन में भी ठंड महसूस की जा रही है.
MEDIA FORECAST 25.11.2024 pic.twitter.com/Oj9RWbb1yd
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) November 25, 2024
जल्द ही तापमान में आएगी भारी गिरावट
मौसम विभाग की मानें तो आज वेदर शुष्क रह सकता है. जिसकी वजह से पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में घना कोहरा रहेगा. आज के साथ-साथ कल भी दिन शुष्क रहेगा. वहीं, दो दिन बाद फिर घना कोहरे का असर देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Sambhal Violence Update: संभल हिंसा भड़काने को लेकर SP नेता पर FIR दर्ज, साजिश या घटना? जानिए सच
10 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान
सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. अयोध्या का तापमान 10 डिग्री से भी कम रिकॉर्ड किया गया. अयोध्या के साथ-साथ मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद मेँ भी तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.