Sports – दुनिया के इस देश में दोबारा फैल सकती है 'मम्प्स' बीमारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट! #INA

Health Latest News: ब्रिटेन की हेल्थ एजेंसियों ने कंठमाला (Mumps) नामक बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. सर्दी के मौसम में यह महामारी काफी तेजी से फैलती है. इसका प्रकोप पहले भी दिखा जा गया है. साल  2023 में इस बीमारी के इंग्लैंड में 36 मामले सामने आए थे. वहीं, 2020 में इस महामारी के 3738 मामले दर्ज किए गए थे. हेल्थ एक्सपर्ट का दावा है कि इस बार यह महामारी सर्दियों के मौसम में अपना प्रकोप दिखा सकती है.   कंठमाला (Mumps) बीमारी के कारण महिलाएं अक्सर मां नहीं बन पाती हैं.  ऐसे में लोगों को एमएमआर वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

रिपोर्ट के मुताबिक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA)का दावा किया है कि इस बीमारी के मामले बहुत कम हैं. लेकिन सर्दी के मौसम में सीधी इस बीमारी का प्रकोप फैल सकता है. जिन लोगों को टीका नहीं लगाया गया है, वे सबसे अधिक जोखिम में हैं. एमएमआर टीका केवल खसरा, कण्ठमाला और रूबेला जैसी बीमारियों के लिए कारगार है. 15 साल में पहली बार इंग्लैंड में इस बीमारी के सबसे कम मामले सामने आए हैं. यूकेएचएसए ने 2023 में खसरा नाम की बीमारी फैलने के बाद इसे राष्ट्रीय त्रासदी घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण

सर्दी के मौसम में दिखाता है प्रकोप

आपको बता दें, खसरे की तरह कण्ठमाला भी एक स्थायी बीमारी का रूप ले चुकी है. जो हर 2-4 साल बाद सर्दी के मौसम में अपना प्रकोप दिखाती है. ऐसे में बिना टीकाकरण वाले लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ की बातों का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि कंठमाला का वायरस खसरे के मुकाबले कम संक्रामक है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं की आप इसको लेकर बेफ्रिक रहें.

दुनिया के इस देश में मोटी दुल्हन को माना जाता है बेहद खूबसूरत, पतली लड़कियों को जबरन खिलाते हैं खाना

प्रदूषण से सुरक्षित बनाना चाहते हैं अपना घर, तो आज ही घर में लगाइए ये 5 एयर प्यूरिफाइंग पौधे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/others/health-department-say-mumps-disease-again-come-in-this-country-7609019

Back to top button