देश – राजकोट के बाद दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 11 नवजात बच्चों का रेस्क्यू- #INA
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू.
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार रात बच्चों के एक अस्पताल में भीषण आग लगने के बाद कम से कम 11 नवजात को बचाया गया. दिल्ली फायर सर्विस ने कहा कि उसे रात 11.32 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग से 11 नवजात शिशुओं को बचाया गया. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, बचाव अभियान पूरा हो चुका है. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
#WATCH | Delhi: A massive fire broke out at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar
As per a Fire Officer, Fire was extinguished completely, 11-12 people were rescued and taken to hospital and further details are awaited.
(. source – Fire Department) pic.twitter.com/pE95ffjm9p
— ANI (@ANI) May 25, 2024
बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग
गर्ग ने कहा कि विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना मिली थी. नवजात बच्चों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल, डी-237, विवेक विहार ले जाया गया. यह घटना उस दिन हुई है जब गुजरात के राजकोट शहर में एक भीड़ भरे खेल क्षेत्र में भीषण आग लगने और इमारत ढह जाने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link