देश – दिल्ली में जल संकट पर आर-पार, AAP के खिलाफ कांग्रेस-बीजेपी का हल्लाबोल- #INA
दिल्ली में जलसंकट पर आर-पार
दिल्ली में हर दिन जल संकट गहराता जा रहा है. अलग-अलग इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी के लिए टैंकरों पर भीड़ उमड़ रही है. लोग पानी के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पानी का संकट बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. दिल्ली में पानी की कमी के खिलाफ आज कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन किया.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में 200 से ज्यादा ब्लॉक में प्रोटेस्ट किया गया. दिल्ली में कांग्रेस और AAP लोकसभा चुनाव साथ लड़ी थी लेकिन आज कांग्रेस जलसंकट पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ हो गई है. उधर, बीजेपी ने भी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के दफ्तर के बाहर ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें
#WATCH दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली की मंत्री अतिशी के कार्यालय में जल संकट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/FRO0ttLJWJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रही- कांग्रेस
दिल्ली जल संकट पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. मौजूदा जल संकट का कोई समाधान नहीं दिया गया है. अगर हरियाणा या यूपी पानी नहीं दे रहे हैं तो केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. समाधान खोजना चाहिए. जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रही है. कांग्रेस पार्टी गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए दिल्ली में ‘मटका फोड़’ विरोध प्रदर्शन कर रही है. उचित जांच होनी चाहिए. टैंकर माफिया के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.
#WATCH | Delhi Congress President Devender Yadav says, “From the past few days, Delhi government and Central government are playing blame game and no solution has been provided to the ongoing water crisis…If Haryana or UP is not providing water, the central government should pic.twitter.com/pqOn7bUP7P
— ANI (@ANI) June 15, 2024
‘चुनाव के समय कांग्रेस ने यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया’
कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘मटका-फोड़’ विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह जल संकट कल से शुरू नहीं हुआ है. यह पूरे चुनाव के दौरान चल रहा था क्योंकि गर्मी शुरू हो चुकी है. वे दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन में थे और सीटें साझा की थीं, उन्होंने तब यह मुद्दा नहीं उठाया था. दिल्ली आज पानी की कमी का सामना नहीं कर रही है. दिल्ली में पानी की समस्या 10 साल से है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ काम नहीं किया है. दिल्ली सरकार ने पानी के लिए कोई कदम नहीं उठाए.
दिल्ली को मिलने वाला 50% पानी बर्बाद हो जाता है
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि दिल्ली को मिलने वाला 50 फीसदी पानी बर्बाद हो जाता है. AAP ने पानी टैंकर माफियाओं को संरक्षण दे रखा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पानी टैंकर माफियाओं के खिलाफ कोई जांच नहीं की जाती, ये AAP के साथ जुड़ाव के बारे में बहुत कुछ बताता है जल माफिया और कांग्रेस तथा आप के बीच चुनिंदा गठजोड़.
दिल्ली जलसंकट पर आतिशी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
बता दें कि दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर जल मंत्री आतिशी ने बैठक बुलाई थी. दिल्ली सचिवालय में आपातकालीन बैठक बुलाई गई. बैठक में दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर समीक्षा की गई. इसमें दिल्ली जलबोर्ड के बड़े अधिकारी शामिल थे. समीक्षा बैठक के बाद अतिशी ने कहा कि दिल्ली में जो पानी की सप्लाई आ रही है उसमें लगातार कमी चल रही है.
वजीराबाद पॉन्ड में पानी लगभग खत्म हो चुका है. मुनक करनाल में भी पानी की कमी चल रही है. सामान्य स्थिति में हमारे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में 1005 MGD पानी का उत्पादन किया जाता था. ये आंकड़ा लगातार गिर रहा है. 14 जून को ये आंकड़ा 932 MGD पर पहुंच गया. हमने दिल्ली के कई हिस्सों में इमरजेंसी ट्यूबवेल करवाकर उन्हें वॉटर सप्लाई से लिंक किया है.
आतिशी ने कहा कि हमने दिल्ली जल बोर्ड को कहा है कि जहां-जहां पर भी टैंकर की आवश्यकता है वहां अगले 24 घंटों में आकलन करें और टैंकर की संख्या बढ़ाएं.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link