देश – ‘सत्यमेव जयते’, ‘न्याय की जीत’… केजरीवाल को मिली जमानत पर बोले AAP नेता, भाजपा पर कसा तंज | Kejriwal bail Satyamev Jayate Victory of Justice AAP leader took a dig at BJP- #INA
सीएम आवास के सामने जश्न मनाते आप समर्थक.Image Credit source: PTI
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने को ‘सत्यमेव जयते’ और सत्य की जीत करार दिया है. इसके साथ ही आप ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह बीजेपी के मुंह पर करारा तमाचा है. आवास और पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया गया और आप कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. एक्स पर एक पोस्ट में आम आदमी पार्टी ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. बता दें कि सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. अदालत ने गुरुवार को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी.
विशेष न्यायाधीश ने प्रवर्तन निदेशालय की उस प्रार्थना को भी अस्वीकार कर दिया जिसमें केंद्रीय एजेंसी को इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करने की अनुमति देने के लिए जमानत आदेश को 48 घंटे तक स्थगित रखने की मांग की गई . केजरीवाल करीब 60 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद थे.
ये भी पढ़ें
भाजपा के मुंह पर जोरदार तमाचा
झूठ फरेब और फर्जी तथ्यों के आधार पर बनाए गए मामले में न्याय की जीत हुई. @ArvindKejriwal जी को मिलने वाली जमानत से देश की न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास मजबूत होगा । ये फैसला भाजपा के झूठ पर जोरदार तमाचा है. आम आदमी पार्टी के एक एक कार्यकर्ता में खुशी की लहर है ।
सत्यमेव pic.twitter.com/w93g0JNQMs
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 20, 2024
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीएम के परिवार से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस जीत से हर कार्यकर्ता उत्साहित है. हम बहुत खुश हैं. यह भाजपा के मुंह पर जोरदार तमाचा है. अगर भाजपा में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें अब इन फर्जी मामलों को बंद कर देना चाहिए और जेल में बंद लोगों को रिहा कर देना चाहिए.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल को सलाखों के पीछे डालने का भाजपा का एकमात्र उद्देश्य उनका राजनीतिक करियर खत्म करना और आप को कुचलना है.
आतिशी ने कहा-सत्यमेव जयते
— Atishi (@AtishiAAP) June 20, 2024
केजरीवाल को जमानत मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सत्यमेव जयते’ (सत्य की ही जीत होती है). अपनी गलती स्वीकार करते हुए, आम आदमी पार्टी ने कहा कि सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता, उसे केवल परेशान किया जा सकता है.
पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं किया जा सकता. भाजपा की ईडी द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों को खारिज करते हुए माननीय न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है.
सीएम मान ने बताया सत्य की जीत
अदालत पर भरोसा है ..केज़रीवाल जी को जमानत ..सत्य की जीत ..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 20, 2024
अन्य पार्टी नेताओं ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त की. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फैसले के बाद कहा कि सत्य की जीत हुई. मान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि न्यायालय पर विश्वास – केजरीवाल जी को जमानत मिली – सत्य की जीत हुई.
केजरीवाल की कानूनी टीम में शामिल अधिवक्ता ऋषि कुमार ने कहा कि शुक्रवार सुबह जमानत की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और मुख्यमंत्री दोपहर तक जेल से बाहर आ जाएंगे. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएमएलए मामलों में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने तक इंतजार करना पूरी न्यायिक प्रणाली का दम घोंट रहा था.
सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता- राघव चड्ढा
सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।
ये न्याय की जीत है, सच्चाई की जीत है।
अरविंद केजरीवाल जी को बेल देने के लिए माननीय न्यायालय का दिल से धन्यवाद।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 20, 2024
उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण था कि निचली अदालतें भी समय पर न्याय प्रदान करें. हर मामले के सुप्रीम कोर्ट में जाने से सुप्रीम कोर्ट पर अनावश्यक रूप से बोझ बढ़ रहा था. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह सत्य की जीत है, न्याय की जीत है. केजरीवाल को जमानत देने के लिए माननीय न्यायालय का हार्दिक आभार.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link