मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मनु ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर; दिल्ली IAS कोचिंग में 3 मौतें, मालिक गिरफ्तार; श्रीलंका विमेंस एशिया कप चैंपियन

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पेरिस ओलिंपिक्स की रही, जिसमें भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। एक खबर दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे से जुड़ी रही। कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. पेरिस ओलिंपिक: भारत को पहला मेडल, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता भारतीय शूटर मनु भाकर ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का पहला मेडल जीता। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वे शूटिंग में ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय महिला हैं। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में साउथ कोरिया की ओह ये जिन (243.2 पॉइंट्स) ने गोल्ड जीता। साउथ कोरिया की ही किम येजी (241.3 पॉइंट्स) ने सिल्वर मेडल जीता। शूटिंग में 12 साल बाद मेडल दिलाया: मनु भाकर ने भारत को ओलिंपिक में 12 साल बाद शूटिंग का मेडल दिलाया है। भारत को इस खेल में आखिरी ओलिंपिक मेडल 2012 में मिला था। यह शूटिंग में भारत का अब तक का 5वां मेडल है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 में सिल्वर, अभिनव बिंद्रा ने 2008 में गोल्ड, 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज जीता था। आज भारत के दो मेडल इवेंट: ओलिंपिक के तीसरे दिन (29 जुलाई) इंडियन प्लेयर्स शूटिंग, बैडमिंटन, हॉकी और तीरंदाजी में हिस्सा लेंगे। इनमें भारत 2 मेडल इवेंट में हिस्सा लेगा। शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल विमेंस में रमिता जिंदल दोपहर 1 बजे और इसी इवेंट के मेंस फाइनल में अर्जुन बबूता दोपहर 3:30 बजे मेडल के लिए खेलेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. दिल्ली की IAS कोचिंग में 3 मौतें, मालिक-कोऑर्डिनेटर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें डूबने से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई। बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया था और स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। पुलिस ने NDRF को बुलाया गया। पंप लगाकर पानी निकाला गया। 14 छात्रों को रेस्क्यू किया गया। 3 स्टूडेंट के शव बरामद हुए। पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। LG ने रिपोर्ट मांगी: दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर से मंगलवार तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। वहीं म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) का कहना है कि लाइब्रेरी अवैध थी, बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज की अनुमति थी। दिल्ली मेयर शेली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर को निर्देश दिया है कि उन सभी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं। इस आदेश के बाद MCD ने 7 प्रॉपर्टी और 3 बेसमेंट सील कर दिए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. नेताजी के पोते बोले- सुभाष विमान हादसे में मारे गए थे, सरकार अंतिम बयान जारी करे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखी है। इसमें उन्होंने PM से 18 अगस्त तक जापान के रेंकोजी से नेताजी के पार्थिव अवशेषों को वापस लाने की अपील की। चंद्र कुमार बोस ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सरकार नेताजी की मौत से जुड़ी रिपोर्ट्स के आधार पर अंतिम बयान भी जारी करे, ताकि उनके बारे में झूठी बातों पर विराम लग सके।’ 3 साल से PM को चिट्ठी लिख रहे: बोस ने कहा कि यह बेहद अपमानजनक है कि नेताजी के अवशेष रेंकोजी मंदिर में रखे गए हैं। हम पिछले साढ़े तीन साल से PM को चिट्‌ठी लिख रहे हैं कि भारत के मुक्तिदाता को सम्मान देने के लिए उनके अवशेष भारत की जमीन पर आने चाहिए। चंद्र कुमार ने बताया कि नेताजी की बेटी अनीता बोस फाफ हिंदू परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार करना चाहती हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. श्रीलंका ने पहली बार विमेंस एशिया कप जीता, भारत को 8 विकेट से फाइनल में हराया श्रीलंका ने विमेंस एशिया कप के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर ही टारगेट हासिल कर लिया। श्रीलंका ने 20 साल में पहला विमेंस एशिया कप जीता है। 2004 में शुरू हुए टूर्नामेंट में श्रीलंका पहली बार चैंपियन बना, टीम इससे पहले 5 बार रनर-अप रही थी। वहीं, भारत ने 9 में से 7 बार विमेंस एशिया कप जीता है। मैच के हाईलाइट्स: भारत की स्मृति मंधाना ने फिफ्टी लगाई। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 29 और रिचा घोष ने 30 रन बनाए। श्रीलंका से कविशा दिलहारी ने 2 विकेट लिए। श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन बनाए। कविशा दिलहारी 30 रन बनाकर नॉटआउट रहीं, उन्होंने पूजा वस्त्राकर के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया। भारत से दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया। एक बैटर रनआउट हुईं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती, दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 0.3 ओवर में 6 रन बनाए थे और बारिश होने लगी। बारिश की वजह से भारत को 8 ओवर में 78 रन का नया टारगेट मिला। टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। टीम ने पहला टी-20 मैच 43 रन से जीता था। मैच के हाईलाइट्स: श्रीलंका से कुसल परेरा ने 53, पथुम निसांका ने 32 और कमिंडु मेंडिस ने 26 रन बनाए। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले। भारत से सूर्यकुमार यादव ने 12 बॉल पर 26, हार्दिक पंड्या ने 9 बॉल पर 22 और यशस्वी जायसवाल ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. डोनाल्ड ट्रम्प बोले- मुझे वोट दिया तो दोबारा चुनाव नहीं होंगे, मैं सब ठीक कर दूंगा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘अगर अमेरिकी ईसाई नवंबर में उनको वोट देंगे, तो उन्हें दोबारा कभी वोट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर मैं राष्ट्रपति बना तो अगले 4 साल में सभी चीजें ठीक कर दूंगा।’ ट्रम्प ने फ्लोरिडा में कंजर्वेटिव ग्रुप के इवेंट में यह बयान दिया, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस बात की आशंका जताई गई कि ट्रम्प खुद को अमेरिका का तानाशाह घोषित करना चाहते हैं। विपक्षी नेता बोले- ट्रम्प तानाशाह: ट्रम्प के बयान पर डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ रहे एडम शिफ ने कहा, ‘यह सबूत है कि देश के इस चुनाव में लोकतंत्र दांव पर है। अगर हमें इसे बचाना है तो तानाशाही के खिलाफ वोट करना होगा। अगर ट्रम्प चुने गए तो वे देश में चुनाव की प्रक्रिया ही खत्म कर देंगे।’ इससे पहले पिछले साल 7 दिसंबर को एक इंटरव्यू के दौरान ट्रम्प ने कहा था कि वे फिर से राष्ट्रपति बने तो एक दिन के लिए तानाशाह बनेंगे। इस दिन वे मेक्सिको के बॉर्डर को बंद करने और ऑयल ड्रिलिंग की मंजूरी दे देंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. रूस की नेवी-डे परेड में शामिल हुआ भारत, युद्धपोत INS तबर ने परेड में हिस्सा लिया भारतीय नौसेनिकों ने रूस के 328वीं नेवी-डे परेड में हिस्सा लिया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भारतीय नौसेनिकों से सलामी ली और उनका अभिवादन किया। भारत की तरफ से नेवी-डे परेड में युद्धपोत INS तबर शामिल हुआ। युद्धपोत INS तबर की कमान कैप्टन एम.आर हरीश संभाल रहे थे। उनके साथ 280 सदस्यों का क्रू भी वॉर शिप पर मौजूद था। परेड में 200 से ज्यादा शिप शामिल हुए: रूस के नेवी-डे परेड में 200 जहाजों ने हिस्सा लिया। ये सभी 2024 तक नेवी का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान 15 हजार से अधिक सैनिक भी मौजूद रहे। रशिया टीवी के मुताबिक, INS तबर रूस की नेवी के साथ INDRA-24 नौसेनिक युद्धाभ्यास में भी हिस्सा लेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… किलर व्हेल्स ने ₹1 करोड़ की याट समुद्र में डुबाई, स्पेनिश वेसल ने लोगों को बचाया पुर्तगाल से ग्रीस जा रही एक याट को 5 किलर व्हेल्स ने मिलकर डुबा दिया। 1 करोड़ की इस याट को भूमध्य सागर में किलर व्हेल्स ने घेर लिया। घटना 24 जुलाई की है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। 59 साल के रॉबर्ट पॉवेल अपने साथियों के साथ जन्मदिन मनाने 10 दिन की ट्रिप पर निकले था। यात्रा शुरू करने के 22 घंटे बाद व्हेल्स के समूह ने 39 फीट लंबी याट पर हमला बोल दिया। स्पेनिश वेसल ने याट पर मौजूद लोगों का रेस्क्यू किया।
पढ़ें पूरी खबर… भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button