दिल्ली – Independence Day : आज के दिन ट्रैफिक एडवाइजरी देखकर निकलें बाहर, नहीं तो पड़ सकते हैं परेशानी में – #INA
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े। गुरुवार यानी कल 15 अगस्त के दिन लाल किला क्षेत्र के आसपास आवाजाही पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।
लाल किले के आसपास यातायात प्रतिबंध-
निम्नलिखित सड़कें 15:08:2024 को पातः 4:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी तथा केवल लेबल लगे वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।
इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध-
– दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग।
– जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक लोथियन रोड।
– एच.सी. सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एस.पी. मुखर्जी मार्ग।
– फव्वारा चौक से लाल किला तक चांदनी चीक रोड।
– रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग।
– एस्प्लंडे रोड और इसके लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग तक
– राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड।
– आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर
बसों का मार्ग परिवर्तन यमुना पार क्षेत्र से-
जी.टी. रोड/आईएसबीटी कश्मीरी गेट पुल-
कौड़िया पुल/लाल किला/पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए जाने वाली बसें बाया आईएसबीटी पुल (युधिष्ठिर सेतु) से चलेंगी ओर बुलेवार्ड रोड-मोरी गेट यू-टर्न के पास समाप्त होंगी। आईएसबीटी पुल (युधिष्ठिर सेतु) के लिए मोरी गेट ‘यू’ टर्न से ‘यू’ टर्न लेने के बाद बाया बुलेवार्ड रोड से वापसी मार्ग लेंगी। नई दिल्ली/ कनॉट प्लेस / केन्द्रीय सचिवालय के लिए जाने वाली बसें नए आईएसबीटी पुल-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी पलाईओवर-रानी झांसी रोड मंदिर मार्ग-पेशवा रोड-गोल मार्केट और शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल / केन्द्रीय सचिवालय टर्मिनल के रास्ते चलेंगी।
दक्षिण दिल्ली के लिए जाने वाली बसें मंदिर मार्ग तक ऊपर बताए गए मार्ग का पालन करेंगी और शंकर रोड-अपर रिज रोड, साइमन बोलिवर मार्ग-धौलाकुआं होते हुए . बढ़ेंगी।
विकास मार्ग से
– उत्तर दिल्ली के लिए जाने वाली बसें वाया मार्जिनल बांध रोड (पुश्ता), जीटी रोड, शास्त्री पार्क, आईएसबीटी पुल, बुलेवार्ड रोड होते हुए चलेंगी और . बढ़ेंगी।
– दक्षिण दिल्ली के लिए जाने वाली बसें मदर डेयरी रोड, एनएच-24 होते हुए निजामुद्दीन पुल- रिंग रोड से आश्रम चौक होते हुए . जाएंगी।
– नई दिल्ली के लिए जाने वाली बसें विकास मार्ग, नया सचिवालय बस स्टैंड पर यात्रियों को उतारेंगी और विकास मार्ग की ओर वापसी यात्रा के लिए आईपी फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेंगी।