दिल्ली – Assembly Elections : हरियाणा में डेढ़ दर्जन से अधिक भाजपा विधायक होंगे बेटिकट, रिश्तेदार पा सकते हैं 'प्रसाद' – #INA

विस्तार

Follow Us



हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा जीत हासिल करने की संभावना रखने वाले नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने से परहेज नहीं बरतेगी। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री सहित कई नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट मिलेगा। एंटी इन्कम्बेंसी रोकने के लिए पार्टी ने कम से कम डेढ़ दर्जन विधायकों को बेटिकट करने का मन बनाया है। उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को होगी।

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी तय करने के लिए पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों का सर्वे कराया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सर्वे में कई विधायकों के खिलाफ जहां स्थानीय स्तर पर गहरी नाराजगी है, वहीं कई विधायक सीट के सामाजिक समीकरणों में फिट नहीं बैठ रहे। ऐसे में पार्टी नेतृत्व की योजना 15 से अधिक जीती सीटों पर नए चेहरे को मौका देने की है।

परिवारवाद पर रुख रहेगा नरम

विस चुनाव में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनी पूर्व मंत्री किरण चौधरी अपनी-अपनी पुत्रियों, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और सांसद धर्मवीर, कुलदीप बिश्नोई अपने-अपने पुत्रों के लिए तो रमेश कौशिक अपने भाई, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अपने भतीजे के लिए टिकट मांग रहे हैं। रिश्तेदारों के लिए टिकट मांगने वाले ऐसे नेताओं की संख्या एक दर्जन से कुछ ज्यादा है। 

  • सोमवार को आएगी पहली सूची…हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी होने की संभावना है। इसमें दोनों ही राज्यों की एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।
  • पहली सूची में ज्यादातर दिग्गज चेहरों के नाम होंगे। गौरतलब है कि दोनों ही राज्यों में उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है।




Credit By Amar Ujala

Back to top button